
जैसलमेर। india pakistan conflict live news : भारत-पाकिस्तान के बीच घोषित युद्धविराम (सीजफायर) के बावजूद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार देर रात राजस्थान की सीमा से सटे इलाकों में एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखी गई, जिसके बाद भारतीय सेना ने सतर्कता से जवाब देते हुए हमले को विफल कर दिया।
जैसलमेर में आधी रात गूंजे धमाके शनिवार रात करीब 11:37 बजे जैसलमेर जिले में पश्चिम दिशा से एक के बाद एक छह जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इन धमाकों ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये धमाके भारत की ओर से हुए या पाकिस्तान की तरफ से। प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है कि यह ड्रोन हमले थे या कोई अन्य सैन्य गतिविधि।
सीजफायर के बाद भी अलर्ट पर सीमावर्ती जिले शनिवार को भारत और पाकिस्तान द्वारा सीजफायर की घोषणा के बाद बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और फलोदी में बाजार खुले जरूर, लेकिन जैसे ही अंधेरा हुआ, फिर से ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया। पाली और बालोतरा में भी रात का ब्लैकआउट जारी रहा। ब्लैकआउट के समय में बढ़ोतरी जैसलमेर प्रशासन ने रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक लागू ब्लैकआउट को बढ़ाकर अब रात 8:30 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया है। यह कदम नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया है।
रक्षा मंत्रालय की स्थिति साफ रक्षा मंत्रालय ने श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह से खारिज किया है। प्रेस ब्रीफिंग में एयरफोर्स स्टेशन की ताजा तस्वीरें भी जारी की गईं, जिनमें सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही थीं। स्थिति नियंत्रण में, सेना सतर्क रविवार सुबह तक राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ निगरानी बनाए हुए है.
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।