
बाड़मेर. Rajasthan Barmer Border Latest News : राजस्थान की पश्चिमी सीमा एक बार फिर पाकिस्तान की साजिशों के निशाने पर है। बाड़मेर जिले में शनिवार अलसुबह जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद प्रशासन ने सुबह 6 बजे से हाई अलर्ट घोषित कर दिया। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और अफवाहों से बचें। वहीं जिले की कलेक्टर पूरी रत जागती रहीं। वह एक-एक सूचना अपने टीम से लती रहीं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजकर 3 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए इस हमले को नाकाम कर दिया। यह दूसरा मौका है जब उत्तरलाई को टारगेट किया गया है। पहले भी पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा पार ही मार गिराया गया था।
इससे पहले शुक्रवार शाम 6 बजे ही प्रशासन ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया था। सुरक्षा कारणों से बाड़मेर शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया, जिससे हर ओर घना अंधेरा और गहरा सन्नाटा छा गया। घरों की बालकनियों तक में अंधेरा था और बिजली मीटर की हरी लाइटें ही हल्की रोशनी दे रही थीं।
अस्पतालों, थाना क्षेत्रों और कलेक्ट्रेट परिसर में जरूरी स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं, लेकिन टॉर्च तक का इस्तेमाल सीमित कर दिया गया है ताकि कोई लोकेशन न उजागर हो। रातभर खुली रहने वाली दुकानें भी पूरी तरह बंद रहीं और शहर की आम हलचल ठहर-सी गई है। सेना और प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन सरहदी इलाकों में तनाव और चिंता अब भी बनी हुई है। कलेक्टर टीना डाबी का कहना है जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनकी शक्ति से पालन की जाएगी. जनता पूरी तरह से साथ दे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।