पांजाब-राजस्थान जाने वाले सावधान: रेलवे ने 50 से ज्यादा ट्रेनें की कैंसिल...जानिए वजह

Published : Sep 30, 2023, 06:10 PM ISTUpdated : Sep 30, 2023, 06:12 PM IST
indian railways cancelled many trains Rajasthan to punjab   kisan rail  roko andolan

सार

पंजाब में तीन दिन पहले शुरू हुए किसान रोको आंदोलन का असर अब पूरे देश में हो रहा है। रेलवे ने कई राज्यों को जाने वाली ट्रेंने रद्द कर दी हैं। वहीं राजस्थान में 30 से ज्यादा ट्रेंने कैसिंल हैं। 

जयपुर. पंजाब में अपनी मांगों को लेकर 28 सितंबर से किसान आंदोलन पर है और उन्होंने रेल की पटरियों पर डेरा डाल रखा है । किसान आंदोलन के कारण पंजाब से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ का रास्ता बदल दिया गया है । इसके अलावा हवाई जहाज से जाने वाले लोगों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है क्योंकि ट्रेन के टिकट कैंसिल करा कर लोग हवाई जहाज की बुकिंग कर रहे हैं ।‌इसी कारण एयरलाइंस ने हवाई जहाज का किराया तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया है।

पूरे पंजाब में ट्रेनों को रोक गया

दरअसल पंजाब में 19 किसान और मजदूर संगठन मिलकर यह आंदोलन कर रहे हैं । सरकार तक अपनी मांगे पहुंचने के लिए उन्होंने ट्रेन रोकने का आंदोलन चुना है । पूरे पंजाब में ट्रेनों को रोक दिया गया है । इसी कारण दिल्ली से अमृतसर , पठानकोट , चंडीगढ़ , पंजाब के रूट पर चलने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

कई ट्रेंने कैंसिल तो कई के बदले हैं रूट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण का कहना है कि फिलहाल किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ,कई के रूट बदल दिए गए हैं।जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बहरहाल किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। तो कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

आज रद्द की गई है ये रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला

2. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर 

3. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर 

4. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला

5. गाड़ी संख्या 14712, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश 

6. गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर 

7. गाड़ी संख्या 04572, धूरी-सिरसा रेल सेवा 

8. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी 

9. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेल सेवा 

10. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेल सेवा 

11. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेल सेवा 

12. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेल सेवा 

13. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धूरी रेल सेवा 

14. गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेल सेवा 

15. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेल सेवा 

16. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेल सेवा 

17. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेल सेवा 

18. गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रेल सेवा 

19. गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर कैंट - हनुमानगढ़

20. गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर कैंट 

21. गाड़ी संख्या 04754, श्रीगंगानगर- बठिंडा पैसेंजर स्पेशल 

22. गाड़ी संख्या 04755, बठिंडा - श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल 

23. गाड़ी संख्या 04753 बठिंडा - श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल 

ट्रेनें रद्द हुईं तो प्लेन का किराया हुआ डबल

रेल सेवा संभावित होने के कारण अमृतसर, जम्मू और आगे की तरफ जाने वाले जरूरी पैसेंजर अपनी ट्रेन बुकिंग कैंसिल करा कर हवाई जहाज से सफर करने को मजबूर हैं। हवाई जहाज में एयरलाइन कंपनियों ने किराया 4 से 5 गुना बढ़ा दिया है । जयपुर से जम्मू तक के लिए करीब₹4000 प्लेन का किराया था, जिसे इमरजेंसी बताते हुए करीब 14000 रुपए तक बढ़ा दिया गया है । जबकि जयपुर से जम्मू कटरा जाने के लिए एक तरफ का ट्रेन का खर्च करीब 750 रुपए स्लीपर का है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची