
Rajasthan News : राजस्थान में चर्चित SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार मोनिका जाट ने जेल में ही बच्ची को जन्म दिया है। यह मामला न केवल परीक्षा घोटाले की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जेल के अंदर महिलाओं की स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मोनिका की डिलीवरी जयपुर के महिला चिकित्सालय के जेल परिसर में स्थित हॉस्पिटल में 4 अगस्त को हुई। इस दौरान उसे कोर्ट से जमानत नहीं मिली और वह जेल में ही रहकर बच्ची को जन्म दे रही थी।
मोनिका जाट को झुंझुनूं पुलिस लाइन से राजस्थान पुलिस की एसओजी ने गिरफ्तार किया था। मामला तब उजागर हुआ जब यह सामने आया कि मोनिका ने एसआई भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक का इस्तेमाल कर 34वीं रैंक हासिल की थी। हिंदी विषय में उसने 200 में से 184 अंक और सामान्य ज्ञान में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरव्यू में उसे केवल 15 अंक ही मिले। इसके बाद उसके परीक्षा परिणाम और परीक्षा प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न हुआ।
जांच में यह पता चला कि मोनिका ने परीक्षा पास करने के लिए पौरव कालेर नामक नकल गिरोह के सरगना से 15 लाख रुपए में पेपर पढ़ने का सौदा किया था। उसने ब्लूटूथ और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल कर परीक्षा में नकल की, जिससे उसे नकली सब इंस्पेक्टर बनने में मदद मिली। दोबारा किए गए रिटर्न टेस्ट में मोनिका एप्लिकेशन सही ढंग से नहीं भर पाई, जिससे उसके असली कौशल की पोल खुल गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।