शादी के तुरंत बाद सुहागरात से पहले ऐसी जगह पहुंच गई दुल्हन, लोग बोले- बहू हो तो ऐसी...कमाल ही कर दिया

Published : May 07, 2023, 11:29 AM ISTUpdated : May 07, 2023, 11:30 AM IST
interesting news Bride arrived examination hall after marrige

सार

राजस्थान के झुंधुनू जिले से एक शानदार खबर सामने आई है। जहां एक दुल्हन का पढ़ाई के प्रति इतना समपर्ण कि वह 7 फेरे लेने के तुरंत बाद परीक्षा देने के लिए पहुंची। दूल्हा एक्जाम सेंटर के बाहर उसका इंतजार करता रहा।

झुंझुनू. खबर राजस्थान के झुंझुनू जिले से है। झुंझुनू जिले में एक दुल्हन ने फेरों के तुरंत बाद ससुराल जाने से पहले परीक्षा केंद्र का रुख कर लिया। जिस परीक्षा कि वह कई महीनों से तैयारी कर रही थी वह परीक्षा उसकी शादी के कुछ घंटे बाद ही संपन्न होनी थी। दुल्हन ने अपने ससुराल पक्ष से इसकी अनुमति ली और वह सीधे अपने दूल्हे के साथ परीक्षा केंद्र पर जा पहुंची। सोलह श्रृंगार कर सजी-धजी दुल्हन को परीक्षा पत्र हल करता हुआ देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। परीक्षा केंद्र पर करीब ढाई घंटे रुकने के बाद दुल्हन को लेकर दूल्हा रवाना हुआ । घटनाक्रम शनिवार को घटित हुआ ।

दुल्हन के साथ 7 फेरे लेते ही एक्जाम सेंटर ले गया दूल्हा

दरअसल झुंझुनू जिले बगड़ क्षेत्र में घगराना गांव की रहने वाली पूजा की शुक्रवार को शादी थी । फेरे शनिवार तड़के 5:00 बजे हुए। शनिवार को ही पूजा का BA का प्रश्न पत्र था। राजनीति विज्ञान का पेपर देने वाली पूजा का सेंटर विवाह स्थल से कुछ दूरी पर आया तो दूल्हा खुद उसे अपनी गाड़ी में परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचा।

पिता ने कहा-बेटी पीहर के साथ ससुराल का मान भी बढ़ाएगी

पूजा के पिता पूरणमल ने बताया कि वह उनकी इकलौती संतान है । बेटी शिक्षित होगी तो पीहर के साथ-साथ ससुराल का भी मान बढ़ाएगी । पूजा की शादी जिले में ही स्थित एक गांव में रहने वाले सुमेर सिंह के साथ हुई है । सुमेर सिंह भी ग्रेजुएट है और फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ।

पत्नी का कंधा से कंधा मिलकर जीवनभर साथ देगा पति

किसान परिवार से आने वाले सुमेर सिंह का कहना था कि पत्नी कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले इसके अलावा और किसी पति को क्या चाहिए। दुल्हन के जोड़े में परीक्षा केंद्र पहुंची पूजा को वहां पर परीक्षा ले रहे एग्जामिनर ने भी सराहा। उनका कहना था कि तुम्हारी तरह अन्य छात्राओं को भी अपने भविष्य और पढ़ाई के बारे में जरूर सोचना चाहिए । परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र हल करने के बाद दोपहर में पूजा अपने ससुराल के लिए रवाना हुई। शाम को ससुराल पक्ष ने दुल्हन का जोरदार स्वागत किया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में