
Jaipur Court Bribery : रक्षाबंधन से एक दिन पहले राजस्थान सरकार के दो कर्मचारियों ने अपने विभाग की थू-थू करा दी। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी जयपुर में एसीबी टीम ने कोर्ट परिसर से ही पुलिस के कांस्टेबल और न्यायालय के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों पर एक परिवादी से मोचन आदेश दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।
एसीबी मुख्यालय के अनुसार, जयपुर नगर-प्रथम यूनिट को शिकायत मिली थी कि शास्त्री नगर थाना में तैनात कांस्टेबल दीपचंद मीणा एक परिवादी से मोचन आदेश दिलाने के लिए 600 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। परिवादी को बार-बार परेशान किए जाने के बाद उसने एसीबी से संपर्क किया। शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए।
एसीबी टीम ने शनिवार को जाल बिछाते हुए कोर्ट परिसर में कांस्टेबल दीपचंद मीणा और न्यायालय अपर सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 11, जयपुर महानगर द्वितीय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गुलाम साफवान को 400 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह रिश्वत परिवादी से मोचन आदेश जारी करवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के नाम पर ली जा रही थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।