
जयपुर. राजधानी जयपुर से फिर बड़ी खबर है। अभी पिछले महीने बीस दिसम्बर को हुई गैस धमाकों और मौतों के घाव भरे नहीं कि अब फिर से जयपुर सुलगा है। इस बार जयपुर के नजदीक कोटपूतली में बड़ी घटना हुई है। कुछ लोगों को झुलसने की खबर है और कुछ बड़ी गाड़ियों के पूरी तरह से जल जाने की भी जानकारी सामने आई है। दरअसल कोटपूतली के निकट दिल्ली.जयपुर हाईवे पर बुधवार देर रात करीब तीन बजे भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें कैमिकल से भरा एक टैंकर पलटने के बाद आग की चपेट में आ गया। टैंकर में मौजूद अत्यंत ज्वलनशील बेंजिल केमिकल ने आग को और भयानक बना दिया। आसपास खड़े वाहन भी उसकी चपेट में आ गए। चालक और खलासी टैंकर से कूद गए, हांलाकि उसके बाद भी मामूली रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटते ही उसमें आग लग गई। चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के बाद चारों ओर अफरा.तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पनियाला थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। धमाका और आग लगने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुंरत पूरे इलाके को घेर लिया और यातायात को करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। इस कारण से दोनों और दस-दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि टैंकर को सीधा करने के लिए दो बड़ी क्रेन भी बुलाई गई, लेकिन दोनों ही जलकर नष्ट हो गई।
आग की भयावहता को देखते हुए कोटपूतली से 8 से 10 दमकल वाहनों को बुलाया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दिल्ली.जयपुर हाईवे पर लगभग दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन फंसे रहेए और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इसी तरह से बीस दिसम्बर को अजमेर हाइवे पर गैस से भरा हुआ एक टैंकर लीकेज हो जाने के कारण धमाका हुआ था और पचास लोग जिंदा जल गए थे। उनमें से बीस से ज्यादा की मौत हो चुकी है और कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।