
जयपुर (jaipur news). बीस साल का विकास होली से पहले खुश था कि इस बार एक साथ तीन दिन की छुट्टी आ रही है। कुछ ही साल बड़ी बहन को चुनौती दे दी थी उसने कि इस बार रंगों में सरोबार कर देंगे दीदी आपको। लेकिन नीयति ने बहन से इकलौता भाई, माता पिता से इकलौता बेटा और दादा से इकलौता पोता छीन लिया। आज सवेरे विकास को गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया। सिर में कंपनी का ब्रांडेड हैलमेट था, इस कारण सिर तो बस गया लेकिन पेट और कमर का हिस्सा सड़क पर ही चिपक गया। लाख कोशिश के बाद भी शरीर के टुकड़े सड़क से नहीं छुड़ाए जा सके। हादसा जयपुर के जेएलएन रोड पर स्थित ओटीएस चौराहे के नजदीक हुआ।
सड़क पर ट्रक ने ऐसा चिपकाया की मरने से पहले चीख भी न सका
पुलिस ने बताया कि विकास जवाहर नगर सेक्टर एक में रहता था और उसक ऑफिस मानसरोवर था। वह सवेरे जल्दी ऑफिस पहुंच जाता था। आज सवेरे भी करीब सात बजे वह ऑफिस के लिए निकल चुका था और ओटीएस चौराहे से होकर गुजर ही रहा था लेकिन गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। उसका शरीर सड़क पर ही चिपका रह गया। वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि विकास की चीख भी नहीं निकल सकी। ट्रक के दोनो टायर उसके पेट से होकर गुजर गए। पेट के अंदर के सभी अंग बाहर सड़क पर बिखर गए और कुछ तो सड़क से चिपक गए।
मां को ना लगे सदमा तो नहीं दी मौत की जानकारी
इसकी सूचना उसी युवक के फोन से किसी रिश्तेदार को दी और बाद में परिवार तक इसकी जानकारी पहुंची। दादा और पिता का हाल बेहाल है। बहन बार बार बेहोश हो रही है। मां को अब तक किसी ने इस बारे में नहीं बताया है। मां को यही कहा गया है कि विकास कुछ बीमार है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं भाई की मौत की खबर सुनकर सदमें में बार-बार बेहोश हो रही बहन।
इसे भी पढ़े- गहरी नींद में थी मां और बेटी.... तभी दबे पैर आई मौत और साथ ले गई, लेकिन अब हादसा या हत्या उलझी गुत्थी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।