होली की खुशियां आने से पहले पसरा मातम, घर के एकलौते चिराग के लहू से रंग से रच गई सड़क, पढ़ें शॉकिंग हादसा

राजस्थान के जयपुर शहर से दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां घर के एकलोते बेटे की सड़क हादसे में जान चली गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि मृतक की बॉडी सड़क में ही चिपक गई। होली के कुछ दिन पहले हुए इस कांड ने घर में फैलाया मातम।

जयपुर (jaipur news). बीस साल का विकास होली से पहले खुश था कि इस बार एक साथ तीन दिन की छुट्टी आ रही है। कुछ ही साल बड़ी बहन को चुनौती दे दी थी उसने कि इस बार रंगों में सरोबार कर देंगे दीदी आपको। लेकिन नीयति ने बहन से इकलौता भाई, माता पिता से इकलौता बेटा और दादा से इकलौता पोता छीन लिया। आज सवेरे विकास को गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया। सिर में कंपनी का ब्रांडेड हैलमेट था, इस कारण सिर तो बस गया लेकिन पेट और कमर का हिस्सा सड़क पर ही चिपक गया। लाख कोशिश के बाद भी शरीर के टुकड़े सड़क से नहीं छुड़ाए जा सके। हादसा जयपुर के जेएलएन रोड पर स्थित ओटीएस चौराहे के नजदीक हुआ।

सड़क पर ट्रक ने ऐसा चिपकाया की मरने से पहले चीख भी न सका

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि विकास जवाहर नगर सेक्टर एक में रहता था और उसक ऑफिस मानसरोवर था। वह सवेरे जल्दी ऑफिस पहुंच जाता था। आज सवेरे भी करीब सात बजे वह ऑफिस के लिए निकल चुका था और ओटीएस चौराहे से होकर गुजर ही रहा था लेकिन गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। उसका शरीर सड़क पर ही चिपका रह गया। वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि विकास की चीख भी नहीं निकल सकी। ट्रक के दोनो टायर उसके पेट से होकर गुजर गए। पेट के अंदर के सभी अंग बाहर सड़क पर बिखर गए और कुछ तो सड़क से चिपक गए।

मां को ना लगे सदमा तो नहीं दी मौत की जानकारी

इसकी सूचना उसी युवक के फोन से किसी रिश्तेदार को दी और बाद में परिवार तक इसकी जानकारी पहुंची। दादा और पिता का हाल बेहाल है। बहन बार बार बेहोश हो रही है। मां को अब तक किसी ने इस बारे में नहीं बताया है। मां को यही कहा गया है कि विकास कुछ बीमार है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं भाई की मौत की खबर सुनकर सदमें में बार-बार बेहोश हो रही बहन।

इसे भी पढ़े- गहरी नींद में थी मां और बेटी.... तभी दबे पैर आई मौत और साथ ले गई, लेकिन अब हादसा या हत्या उलझी गुत्थी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video