UP से खाटू श्याम के दर्शन करने आ रहा था परिवार, लेकिन ड्राइवर ने की एक गलती और बिछ गई लाशें

Published : Jul 23, 2023, 02:48 PM IST
Khatu Shyam ji

सार

राजस्थान में रोजाना सड़क हादसो में लोगों की जान जा रही है। वजह स्पीड ज्यादा होना या फिर ड्राइवर को झपकी आना। अब फिर एक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। यूपी का परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने आ रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। 

दौसा. उत्तर प्रदेश से राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी के दर्शन करने आ रहे एक परिवार के कुछ लोगों की मौत आज सवेरे राजस्थान के दौसा जिले में हो गई । उत्तर प्रदेश नंबर की नीजी कार में सवार होकर राजस्थान आए इन लोगों की कार दौसा में पलट गई । गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई । जब तक नींद खुलती तब तक दो जनों की मौत हो चुकी थी , कार की छत गायब हो चुकी थी और कार में फंसे हुए लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे । हादसा जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर कालाखो गांव के नजदीक हुआ ।

राधा और भगवती की मौके पर ही मौत

पुलिस ने बताया कि कार में 2 बच्चों समेत 6 लोग सवार थे , इनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। 2 की मौत हो गई है । जिन दो की मौत हुई है उनके नाम राधा और भगवती है । राधा 20 साल की है और भगवती 62 साल की है । दो लोगों को बेहद ही गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है ।

यूपी से खाटू श्याम के दर्शन करने कार से निकला था परिवार

पुलिस ने बताया कि कार में यूपी का परिवार सवार था । एमपी में रहने वाले उनके कुछ रिश्तेदार भी यूपी आए थे और यह 6 लोग कार से राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए आ रहे थे । लेकिन दौसा जिले में जरा सी गलती के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने कहा कि देर रात 2:00 बजे से तड़के 5:00 बजे तक हाईवे पर नींद की झपकी आने से इस तरह के हादसे होते हैं , यह हादसे लगातार बढ़ रहे हैं , सबसे बड़ी चिंता की बात यही है।

वैभव और विष्णु की हालत बनी सीरियस

हादसे में घायल काव्या, यश, वैभव और विष्णु की हालत गंभीर बनी हुई है। यूपी और एमपी में रहने वाले परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है । पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी कार पलट गई और कार की छत गायब हो गई। जिन लोगों की मौत हुई उनके सिरों में बहुत ही गंभीर चोटे आई है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची