मैंगों का गजब शौकीन है यह शहर, यहां के लोग सिर्फ एक सीजन में खा जाते हैं 18 हजार टन आम

Published : Jul 23, 2023, 11:58 AM ISTUpdated : Jul 23, 2023, 11:59 AM IST
 mangoes  news

सार

फलों का राजा आम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। गर्मी और बारिश के सीम में लोग इन्हें बढ़े चाव से खाते हैं। राजस्थान में सिर्फ उदयपुर के लोग एक सीजन में 18 हजार टन आम खा जाते हैं।

उदयपुर. गर्मी का मौसम हो और आम की बात ना हो ऐसा हो पाना कभी संभव ही नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक इलाका ऐसा भी है जहां आम के लोग इतने दीवाने हैं कि वह हर सीजन में इतना ज्यादा आम खा जाते हैं जो सोच पाना भी संभव नहीं है। यहां हर दिन 100 से 125 टन आम की बिक्री होती है।

उदयपुर में लोग आम के हैं गजब दीवाने

दरअसल राजस्थान के उदयपुर में पूरे सीजन में 9 से 10 वैरायटी के आम मिलते हैं। जिनके भाव 30 से 300 रुपए प्रति किलो होते हैं। उदयपुर में लोग आम के इतने दीवाने हैं ना चाहते हुए भी सब्जी विक्रेताओं को फरवरी महीने में ही आम को बाजार में लाना पड़ता है। लोग यहां पर आम के इतने दीवाने हैं कि हर सीजन में 18 हजार टन आम खा जाते हैं।

मैंगो श्रीखंड, मैंगो केसर लस्सी आदि को मेवाड़ इलाके में है फेमस

आपको बता दें कि बाजार में अप्रैल से आम की बंपर आवक आना शुरू हो जाती है। जो अगस्त के 2 सप्ताह तक चलती रहती है। ऐसे में लोग 3 से 4 महीने तक जमकर आम के रसीले स्वाद का लुत्फ उठाते हैं। सबसे ज्यादा आम खाने के शौकीन मेवाड़ के लोग हैं। यहां हर दिन 100 टन आम बिकता है। वही आपको बता देती हूं मेवाड़ में ही राजस्थान में सबसे ज्यादा मैंगो से रिलेटिव डिश बनाई जाती है। मैंगो श्रीखंड, मैंगो केसर लस्सी आदि को मेवाड़ इलाके में काफी शौक से खाया जाता।

राजस्थान में सबसे ज्यादा बिकता है इस किस्म का आम

वहीं आपको बता दें कि राजस्थान में तोतापुरी और हापुस, बिक्री बादाम किस्म के आम की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। वही राजस्थान में सबसे ज्यादा सस्ते आम बादामी आम या फिर तोतापुरी आम होते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची