
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने जहां 1 सरकारी स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ कोर्ट में 1500 पन्नों की चार्जशीट पेश की है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से स्कूल की कई लड़कियों के फोटो और वीडियो रिकवर किए है। इसी हेड मास्टर ने अपने स्कूल में आठवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ रेप किया था।
टीचर ने नाम पर कलंक है ये शख्स
दरअसल, आरोपी हेडमास्टर रमेश चंद्र कटारा के खिलाफ बीते दिनों रेप का मामला दर्ज हुआ। जब पुलिस ने इसे एक मामले में गिरफ्तार किया तो कई पीड़ित सामने आए। जिन्होंने भी फिर पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के मुताबिक चार्जशीट पेश की गई है उनमें 1500 पन्ने है। गौरतलब है कि हेड मास्टर छुट्टियों के दिन भी अपने स्कूल में जाता था। इस बात की लोकेशन तो आरोपी की फोन डिटेल से ही पता चल चुकी है। फिलहाल अब पूरे मामले में पीड़ितों को न्याय दिला पाएगी।
आरोपी को 24 जुलाई को जेल से कोर्ट में लाया जाएगा
नहीं पूरे मामले में एसपी कुंदन का कहना है कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार कड़े सबूत जुटाए गए। जिसके बाद अब चालान पेश करने के लिए आदेश जारी हुए हैं। आरोपी को 24 जुलाई को जेल से कोर्ट में लाया जाएगा। पुलिस आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश कर देगी। हो सकता है कि इस मामले को ऑफिस केस स्कीम में लेकर परिवार को जल्द से जल्द नया दिलवाए।
कई आपतिजनक फोटो और वीडियो भी मिले
वहीं पुलिस ने आरोपी रमेश चंद्र का मोबाइल भी पुलिस एफएसएल जांच के लिए भेजा था। जहां एफएसएल ने डिलीट हुआ डाटा रिकवर किया तो उसमें कई आपतिजनक फोटो और वीडियो भी मिले।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।