
जोधपुर (jodhpur News). शॉकिंग खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर शहर में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने आज दोपहर में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के सिर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। मामला माता का थान थाना इलाके का है । महिला का नाम सुमन बेनीवाल है।
सांसद हनुमान बेनीवाल के पार्टी जिलाध्यक्ष सुमन की पति ने की हत्या
पुलिस ने बताया कि सुमन बेनीवाल के पति रमेश बेनीवाल से पूछताछ की जा रही है । दरअसल सुमन बेनीवाल पेट्रोल पंप पर काम करती थी। करीब 7 महीने पहले ही उसने सांसद हनुमान बेनीवाल की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को ज्वाइन किया था । कुछ ही महीनों में सुमन बेनीवाल को जोधपुर से जिला अध्यक्ष बना दिया गया। वह अपने काम के साथ-साथ पार्टी की गतिविधियों में भी शामिल रहती थी । वह अपने पति रमेश बेनीवाल के साथ किराए के कमरे में रहती थी।
झगड़े के चलते पति ने महिला को दी ख़ौफनाक मौत
शादी को करीब 15 साल हो चुके थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी आई है, देर रात जब सुमन बेनीवाल का पति रमेश बेनीवाल घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खटखटाया , लेकिन सुमन ने करीब 3 घंटे तक दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद जैसे ही दरवाजा खोला गुस्से में रमेश ने सुमन के सिर में पत्थर मार दिया और उसकी हत्या कर दी। देर रात करीब 2:00 बजे सुमन के भाई गोवर्धन को फोन करके कहा कि तुम्हारी बहन की हत्या कर दी है , सुबह आकर लाश ले जाना।
हत्या के बाद 10 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा आरोपी पति
पुलिस ने बताया कि आज सवेरे 10:00 बजे तक रमेश अपनी पत्नी सुमन की लाश के पास ही बैठा था। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। किसी के भी आने पर उसने दरवाजा नहीं खोला । बाद में पुलिस पहुंची , परिवार के अन्य लोग आए तब जाकर दरवाजा खुलवाया गया। रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है । हत्या के पीछे असली वजह क्या है , इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
काम के अलावा राजनीति में भी एक्टिव थी सुमन
पुलिस का कहना है कि सुमन पेट्रोल पंप पर काम करने के अलावा लोकल राजनीति में भी एक्टिव थी। कुछ दिन पहले सुमन का जन्मदिन था। इस मौके पर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे थे और उन्होंने सुमन के साथ केक काटा था ।सुमन के दो बेटे हैं जो हॉस्टल में पढ़ते हैं। पति रमेश का लकड़ियों का काम है, वह कुछ सप्ताह बाद ही घर आता था। हत्या के पीछे की असली वजह क्या है , इसकी पड़ताल करने में पुलिस प्रयास कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।