
अलवर (राजस्थान). 17 साल की बालिका वधू के साथ हैवानियक की पराकाष्टा हुई है। मामला अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र का है। उसके पीहर वालों से उसे बातचीत नहीं करने दी। वे लोग मिलने आए तो बताया कि बहू बीमार है, कोई उपर की हवा लग गई है दो चार दिन में ही सही हो जाएगी। जब बहू को अधिक तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने जाचं की तो सारे दफन राज सामने आ गए। अब रामगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूल्हे के सामने पिता और बहनोई ने मनाई सुहागरात
पुलिस ने बताया कि रामगढ़ इलाके में स्थित एक गांव में 17 साल की लड़की का निकाह हुआ। यह निकाह 11 जून को पास के गांव में रहने वाले मुकीम से हुआ। मुकीम के पिता ईशू खान ने लड़की के परिवार को जैसे बताया वैसे ही निकाह किया गया। 13 जून को दुल्हन को सुहागरात थी। वह कमरे में अपने शौहर का इंतजार कर रही थी। कुछ देर में दरवाजा खुला और एक एक कर तीन मर्द कमरे में आ गए। वह डर गई लेकिन चुप रही। बाद में पता चला कि इनमें ससुर ईशू खान, ननदोई और पति तीनों हैं। उसे लगा कि किसी तरह की रस्म के लिए ये लोग साथ आए हैं।
पति के सामने उठाया दुल्हन का घूंघट...फिर बारी-बारी किया गैंगरेप
कुछ देर के बाद कमरा बंद कर ससुर और ननदोई ... दुल्हन के पलंग पर चले गए और दूल्हा पास ही कुर्सी पर बैठ गया। ननदोई ने दूल्हे से इशारे से पूछा और सहमति मिलने पर दुल्हन का घूंघट उठा दिया। उसके बाद ससुर और ननदोई ने दूल्हे के सामने ही दुल्हन के साथ गैंगरेप किया। उसे बुरी तरह नोंचा, काटा, वह चीखती रही लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना। दूसरे दिन भी यही क्रम चला और इस बार जेठ मुफीद खान भी इस खेल में शामिल हो गया। यौन उत्पीडन से दुल्हन बेहोश हो गई।
महिला ने माता-पिता को सुनाई पति और ससुर-ननदोई की हैवानियत
उसे दो दिन वहीं कमरे में रहने दिया और कमरे में ही उसका इलाज कर दिया। उसने अपने माता पिता से बात करनी चाही लेकिन बात नहीं करने दी। उसके बाद उसका अपने स्तर पर ही इलाज कराते रहे, लेकिन वह सही नहीं हुई। उसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में लेकर गए और वहां छोडकर उसके पिता को सूचना दे दी। माता पिता पहुंचे तो बेटी खूब रोई और सारी बात कह सुनाई। अब पुलिस ने उसके पति, ससुर समेत कई लोगों पर पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।