मंत्री राजेन्द्र गुढा को गहलोत मंत्रिमंडल से निकालने के बाद अब अगला नंबर कांग्रेस की इस दंबग महिला नेता का

Published : Jul 22, 2023, 08:01 PM IST
MLA Divya Maderna angry

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है पहले मंत्री गुढ़ा को पद से हटाया अब एक और नेता के छुट्टी की तैयारी की जा रही है। दबंग महिला MLA मदेरणा को आलाकमान ने बुलाव भेजा।

जयपुर (jaipur News).गहलोत सरकार ने मंत्री राजेन्द्र गुढा को मंत्रिमंडल से निकाल दिया। उनके उपर अनुशासन हीनता के आरोप लगे हैं और इन आरोपों के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। गुढा की छुट्टी होने के बाद अब गहलोत सरकार एक और नेता पर कार्रवाई करने की तेयारी में है। ये नेता दबंग महिला विधायक हैं और इनके पास दिल्ली से आलाकमान का फोन आया है और उनको तलब कर लिया गया है। दोनो पक्षों में क्या बातचीत हुई, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

दिल्ली हाई कमान ने विधायक मदेरणा को भेजा बुलावा 

दरअसल जोधपुर जिले से विधायक और दबंग महिला नेता दिव्या मदेरणा को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने तलब किया है। बताया जा रहा हे कि मदेरणा को दिल्ली बुलाया गया है जहां पर और कांग्रेस के और भी नेता मौजूद हैं। विधायक दिव्या मदेरणा भी सरकार को लेकर अक्सर तंज कसती है और अपनी ही सरकार के खिलाफ बड़े बयान देती रही हैं।

जोधपुर मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ विधायक ने दिए थे बयान 

हाल ही में जोधपुर में चार लोगों की हत्या करने के मामले में भी दिव्या ने बयान दिए थे और कानून व्यवस्था को इसका जिम्मेदार बताया था। विधानसभा में भी अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी। बाद में स्पीकर ने समय नहीं दिया तो दिव्या ने विधानसभा के बाहर आकर सीधे मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा और सरकार को जमकर कोसा। इससे पहले भी वे दर्जनों बार विवादित बयानबाजी कर चुकी हैं। संभव है दिव्या को उनकी बयानबाजी के लिए आलाकमान पाबंदी लगाए और हो सकता है उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए....।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची