राजस्थान: 57 सवारियों से भरी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, सड़क पर बिछ गई 11 लाशें- देखें दर्दनाक PHOTOS

राजस्थान के भरतपुर में जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी।

Vivek Kumar | Published : Sep 13, 2023 2:46 AM IST / Updated: Sep 13 2023, 12:52 PM IST

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें छह महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है। बेहद गंभीर स्थिति वाले कुछ घायलों को भरतपुर से जयपुर के लिए भी रेफर किया गया है। हादसे में मृत हुए अधिकतर लोग बुजुर्ग बताए जा रहे हैं।

Latest Videos

हंतरा पुलिया के पास हुआ हादसा
जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर भरतपुर के नंदबई इलाके में हंतरा पुलिया के नजदीक यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बस पुलिया के नजदीक से गुजर रही थी। बस में कोई खराबी हुई तो ड्राइवर ने उसे साइड में रोक दिया। इसी दौरान पीछे से तेजी से एक ट्रेलर आया और उसने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे।

गुजरात के भाव नगर के हैं हताहत हुए लोग
पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी लोग गुजरात के भाव नगर के रहने वाले हैं। वे मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। निजी वाहनों और अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। आरबीएम अस्पताल में 11 घायल भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घायलों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए भाजपा नेताओं का तांता लग गया है। पहले एक भी नेता घायलों की सुध लेने नहीं पहुंचे थे। एक केंद्रीय मंत्री ने फोन कर इसके बारे में जानकारी ली तो भाजपा के स्थानीय नेता एक्शन में आए। इसके बाद पार्टी के पदाधिकारी और टिकटार्थी हॉस्पिटल पहुंचने लगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath