
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें छह महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है। बेहद गंभीर स्थिति वाले कुछ घायलों को भरतपुर से जयपुर के लिए भी रेफर किया गया है। हादसे में मृत हुए अधिकतर लोग बुजुर्ग बताए जा रहे हैं।
हंतरा पुलिया के पास हुआ हादसा
जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर भरतपुर के नंदबई इलाके में हंतरा पुलिया के नजदीक यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बस पुलिया के नजदीक से गुजर रही थी। बस में कोई खराबी हुई तो ड्राइवर ने उसे साइड में रोक दिया। इसी दौरान पीछे से तेजी से एक ट्रेलर आया और उसने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे।
गुजरात के भाव नगर के हैं हताहत हुए लोग
पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी लोग गुजरात के भाव नगर के रहने वाले हैं। वे मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। निजी वाहनों और अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। आरबीएम अस्पताल में 11 घायल भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घायलों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए भाजपा नेताओं का तांता लग गया है। पहले एक भी नेता घायलों की सुध लेने नहीं पहुंचे थे। एक केंद्रीय मंत्री ने फोन कर इसके बारे में जानकारी ली तो भाजपा के स्थानीय नेता एक्शन में आए। इसके बाद पार्टी के पदाधिकारी और टिकटार्थी हॉस्पिटल पहुंचने लगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।