आखिर पकड़ा गया वांटेड मोनू मानेसर: नासिर-जुनैद को जिंदा जलाने का आरोप...नूंह हिंसा में भी नाम

हरियाणा और राजस्थान दोनो राज्यों का मोस्ट वांटेड मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।  नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में मोनू मानेसर का नाम शामिल है। उस पर कथित गौ तस्कर नासिर और जुनैद को जिंदा जलाकर मार देने के आरोप है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 12, 2023 8:14 AM IST / Updated: Sep 12 2023, 03:55 PM IST

जयपुर, राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले कथित गौ तस्कर नासिर और जुनैद को हरियाणा में जिंदा जलाकर मार देने के आरोप में फरार चल रहे कथित गौ सेवक मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोनू काफी समय से फरार था, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। बता दें कि 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में मोनू मानेसर का नाम शामिल है।

मोनू मानेसर हरियाणा और राजस्थान दोनो राज्यों का वांटेड है

बताया जा रहा है कि आज वह हरियाणा पुलिस के हाथ लग गया है और अब उसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। मोनू मानेसर हरियाणा और राजस्थान दोनो राज्यों की पुलिस का वांटेड है और उसे लेकर हरियाणा के सीएक मनोहर लाल खट्टर और राजस्थान के सीएम गहलोत भी आमने सामने हो चुके हैं।

नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने का लगा था आरोप

भरतपुर के नासिर और जुनैद की लाशें एक बोलेरो गाड़ी में जली हालत में मिली थीं। जांच करने के बाद पता चला था कि दोनो को जिंदा जला दिया गया था। मोनू के कुछ साथियों को तो राजस्थान पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था, लेकिन मोनू फरार चल रहा था। हाल ही में हरियाणा के नूह में हिंदु संगठनों ने शोभायात्रा निकाली थी, उस पर समाज विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था।

नूंह हिंसा में भी आया था मोनू मानेसर का था नाम

चर्चा थी कि यह हमला नासिर और जुनैद की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। इस बवाल में करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ था। दर्जनों गाड़ियों और घर फूंक दिए गए थे। फिलहाल मोनू को राजस्थान पुलिस के हवाले कब किया जाना है इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। नूंह हिंसा के मामले में भी उसकी पुलिस हरियाणा पुलिस को तलाश थी।

कौन है हरियाणा-राजस्थान का वांटेड मोनू मानेसर

यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें- कौन है वांडेट मोनू मानेसर, जिसे तलाश कर रही थी हरियाणा-राजस्थान पुलिस

 

Share this article
click me!