सास-बहू का विवाद हर घर में होता है। लेकिन राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में यह विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर खुद को जिंदा जलाकर मार डाला। यानि बंद कमरा करके खुद को आग लगा ली।
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सास से विवाद होने के बाद एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ पहले तो खुद को कमरे में बंद किया और फिर आग लगा ली। घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सास के जाते ही बहू ने दो बेटों के साथ कर लिया सुसाइड
दरअसल, श्रीगंगानगर के राजियासर इलाके की रहने वाली ज्योति कंवर ने अपने दोनों बेटों मोहित और सार्थक के साथ सुसाइड कर लिया। ज्योति ने अपने दोनों बेटों और खुद पर केरोसिन छिड़का और फिर आग लगा ली। ज्योति और उसकी सास घर में अकेले थे इसी दौरान उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सास तो काम करने के लिए खेत में चली गई जिसके बाद ज्योति ने अपने बेटों के साथ इस तरीके का सुसाइड कर लिया।
तीनों के शव कंकाल बन चुके थे....
जहां ज्योति ने अपने दोनों बेटों को आग लगाई वह कमरा खेत के अंदर स्थित है जब आसपास के लोगों ने कमरे से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और ज्योति के परिजनों को दी हालांकि लोगों ने पुलिस और अपने स्तर पर तीनों मां बेटों को निकालने की कोशिश भी की लेकिन उनमें से एक भी बच नहीं पाया। क्योंकि आग की लपटें बहुत तेज थीं। तीनों के शव कंकाल बन चुके थे।
2018 में हुई थी शादी...छोटी उम्र में ही माता-पिता चल बसे थे
बता दे कि महिला ज्योति की बजरंग सिंह से करीब 2018 में शादी हुई थी। बचपन से ज्योति ननिहाल में ही रही थी क्योंकि छोटी सी उम्र में ही उसके माता-पिता चल बसे थे। वहीं घटना के दौरान पति बजरंग किसी काम से सूरतगढ़ गया हुआ था। फिलहाल आज गमगीन माहौल के बीच तीनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि अभी तक मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।