जयपुर में टेक ऑफ से पहले फ्लाइट में आई खराबी, पैसेंजर्स भूखे प्यासे अंदर फंसे रहे

Published : Aug 17, 2025, 02:58 PM IST
flight

सार

Jaipur Airport News : जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयपुर से अबू धाबी जा रही एतिहाद एयरवेज EY-327 में तकनीकी खराबी की वजह से घटों एयरपोर्ट पर रूकी रही।

Etihad Airways Flight Delay in Jaipur Airport  जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार रात यात्रियों को एतिहाद एयरवेज की अबूधाबी जाने वाली फ्लाइट में अचानक आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। फ्लाइट नंबर EY-327 टेकऑफ से पहले ही तकनीकी जांच में फंस गई, जिसके बाद यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

जयपुर एयरपोर्ट घंटों परेशान होते रहे पैसेंजर 

यात्रियों के अनुसार, फ्लाइट में बैठने के बाद करीब चार घंटे तक विमान रनवे से नहीं हिला। इस दौरान किसी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। अंततः जब खराबी दूर नहीं हुई तो यात्रियों को दोबारा एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। आधी रात से लेकर सुबह तक यात्री बिना उचित सूचना और सुविधा के फंसे रहे।

उड़ान भरते ही फ्लाइट में आई समस्या

  • एयरलाइन स्टाफ ने विमान में खाना परोसकर यात्रियों को संतुष्ट करने की कोशिश की और सुबह उड़ान शुरू करवाई। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद तकनीकी दिक्कत फिर सामने आ गई। मजबूरन फ्लाइट को दोबारा जयपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
  • जानकारी नहीं दी गई परेशान यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पूरी रात और सुबह तक उन्हें सही स्थिति से अवगत नहीं कराया गया। कई यात्री तो बच्चों और बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे थे, जिन्हें बिना आराम और सुविधा के बैठाए रखा गया।
  • अनिश्चितता बरकरार घटना के बाद से यात्रियों में नाराजगी साफ झलक रही है। एयरलाइन की ओर से तकनीकी जांच चल रही है, लेकिन अब फ्लाइट कब रवाना होगी, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। यात्रियों का कहना है कि टिकट और समय पर भरोसा करने के बाद भी एयरलाइन ने जिम्मेदारी से काम नहीं किया।

यात्रियों की मांग मिले मुआवजा

  • यात्रियों ने एयरलाइन से मुआवजा और अतिरिक्त सुविधाएं देने की मांग की है। उनका कहना है कि घंटों इंतजार और मानसिक परेशानी झेलने के बावजूद किसी ने आधिकारिक रूप से मदद नहीं की। इस घटना ने एक बार फिर एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि तकनीकी खराबी जैसी स्थितियों में पारदर्शी सूचना और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया