राजस्थान में बांग्लादेशी बस्तियों पर सर्जिकल स्ट्राइक,जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा

Published : Dec 06, 2024, 09:55 AM IST
jaipur

सार

जयपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। फर्जी दस्तावेजों से आवंटित फ्लैट रद्द किए गए। बीएसएफ की मदद से 11 नागरिक डिपोर्ट किए गए। जानिएं कैसे इन विदेशी नागरिकों ने हथिया लिए थे सरकारी फ्लैट।

जयपुर। राजधानी जयपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इनमें से कुछ बांग्लादेशियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजना के तहत फ्लैट भी आवंटित करवा लिए थे, जिसे बाद में पुलिस ने उजागर किया। इस खुलासे के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने इन फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर दिया है और कब्जा वापस ले लिया है।

अक्टूबर में पुलिस ने 11 बांग्लादेशी नागरिकों को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने बीते अक्टूबर में भांकरोटा थाना क्षेत्र से 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनकी पहचान और ठिकानों का पता चलने पर पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखी। 24 नवंबर को बीएसएफ की मदद से इन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया। इस दौरान पुलिस ने इनके रैन बसेरों और अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की।

2 बांग्लादेशी नागरिकों ने अलॉट करा लिया था फ्लैट

जांच में यह सामने आया कि गिरफ्तार किए गए 2 बांग्लादेशी नागरिकों ने जयपुर विकास प्राधिकरण की बीएसयूपी योजना के तहत आवंटित फ्लैट्स को फर्जी दस्तावेजों के सहारे हासिल किया था। इन लोगों ने खुद को भारतीय नागरिक बताकर इन फ्लैट्स का आवंटन करा लिया था। इसके बाद पुलिस ने भांकरोटा थाने में केस दर्ज कर लिया। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और अन्य अवैध गतिविधियों को उजागर करने के लिए पुलिस प्रयासरत है।

जेडीए ने रद्द किया फ्लैटों का आवंटन

जयपुर पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेडीए ने पुलिस द्वारा मिली जानकारी के आधार पर दोनों फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर दिया और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। पिछले कुछ वर्षों में जयपुर में इस तरह की यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी