नीम के पेड़ ने ली प्रिंसिपल की जान, जयपुर में दर्दनाक हादसा, देखें खौंफनाक Video

जयपुर के गठवाडी में एक स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई जब उनकी बोलेरो गाड़ी पर एक नीम का पेड़ गिर गया। हादसे के बाद, उन्हें 30 मिनट तक गाड़ी में फंसे रहना पड़ा क्योंकि स्थानीय लोग और प्रशासन उन्हें निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

Jaipur Accident News: राजस्थान के राजधानी जयपुर के गांव गठवाडी में बोलेरो गाड़ी पर अचानक नीम का पेड़ गिर जाने की वजह से कार में बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। 58 वर्षीय मृत व्यक्ति का नाम प्रकाश चंद मीणा है, जो किसी सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर काबिज थे। हैरानी की बात ये है कि पेड़ गिरने के 30 मिनट बाद तक वो गाड़ी के अंदर ही फंसे रहे और काफी कोशिश करने के बाद भी उन्हें निकाला नहीं जा सका। घटना से जुड़ा खौफनाक वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग गाड़ी के आस-पास खड़े होकर शख्स को निकालने की कोशिश में लगे हुए है।

वीडियो को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेड़ कितना भारी था, जिससे बोलेरो गाड़ी चपटी हो गई और पूरी तरह से पिचक गई है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को क्रेन की मदद से गाड़ी में फंसे शख्स की लाश को निकालना पड़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक, थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गठवाड़ी के रहने वाले प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकले थे। तभी रास्ते में ही नीम का भारी-भरकम पेड़ आकर उन पर गिर गया।

Latest Videos

काफी पुराना था नीम का पेड़-सरपंच बाबूलाल मीणा

गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा ने जानकारी दी कि जो नीम का पेड़ प्रिंसिपल के कार के ऊपर गिरा वो काफी पुराना था। एक तरफ से पूरी तरह से झूका हुआ था। जिसका नतीजा ये हुआ कि बोलेरो कार पूरी तरह से चिपक गई और अंदर ही शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया गया, जिन्होंने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: नींद में ही मां-बेटी को मार डाला, दोनों के मर्डर की वजह खुद का परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna