
Jaipur Accident News: राजस्थान के राजधानी जयपुर के गांव गठवाडी में बोलेरो गाड़ी पर अचानक नीम का पेड़ गिर जाने की वजह से कार में बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। 58 वर्षीय मृत व्यक्ति का नाम प्रकाश चंद मीणा है, जो किसी सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर काबिज थे। हैरानी की बात ये है कि पेड़ गिरने के 30 मिनट बाद तक वो गाड़ी के अंदर ही फंसे रहे और काफी कोशिश करने के बाद भी उन्हें निकाला नहीं जा सका। घटना से जुड़ा खौफनाक वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग गाड़ी के आस-पास खड़े होकर शख्स को निकालने की कोशिश में लगे हुए है।
वीडियो को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेड़ कितना भारी था, जिससे बोलेरो गाड़ी चपटी हो गई और पूरी तरह से पिचक गई है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को क्रेन की मदद से गाड़ी में फंसे शख्स की लाश को निकालना पड़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक, थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गठवाड़ी के रहने वाले प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकले थे। तभी रास्ते में ही नीम का भारी-भरकम पेड़ आकर उन पर गिर गया।
काफी पुराना था नीम का पेड़-सरपंच बाबूलाल मीणा
गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा ने जानकारी दी कि जो नीम का पेड़ प्रिंसिपल के कार के ऊपर गिरा वो काफी पुराना था। एक तरफ से पूरी तरह से झूका हुआ था। जिसका नतीजा ये हुआ कि बोलेरो कार पूरी तरह से चिपक गई और अंदर ही शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया गया, जिन्होंने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: नींद में ही मां-बेटी को मार डाला, दोनों के मर्डर की वजह खुद का परिवार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।