प्रेमिका की सगाई हुई तो प्रेमी ने पार कर दी हदें: आखिरीबार मिलने बुलाया और कर दिया तगड़ा कांड

राजस्थान के जयपुर शहर से शर्मनाक मामला सामने आया है। प्रेमी ने प्रेमिका से रेप करने के बाद फोटो लड़की के मंगेतर को भेज लिखा मैने सुहागरात मना ली, देख लो पिक्चर्स। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 24, 2023 9:24 AM IST

जयपुर (jaipur). जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। पुलिस आरोपी को अरेस्ट करने की हर संभव कोशिश कर रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात की जा रही है। मामला बेहद गंभीर है। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की युवती ने केस दर्ज कराया है। उसकी सगाई हो गई है लेकिन अब शादी होने पर संकट है। शादी टूटने का खतरा मंडरा रहा है।

सगाई की पार्टी देने का बोल युवती को आखिरी बार मिलने बुलाया

पुलिस ने बताया कि युवती ने लोकेश नाम के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और थाने आकर फूट फूट कर रोई। उसने कहा कि लोकेश नाम के एक युवक के साथ दोस्ती थी। बात दोस्ती तक ही थी लेकिन वह इकतरफा प्यार करता था ये पता नहीं था। लोकेश को कुछ दिन पहले पता चला कि युवती की सगाई हो गई है और जल्द ही शादी होने वाली है तो वह गुस्सा गया। उसने युवती को फोन कर सगाई की पार्टी देने और एक बार मिलने के लिए बुलाया। युवती भी अपने दोस्त से मिलने आ गई।

ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला की दरिंदगी, फोटो मंगेतर को भेजे

वहां पर आरोपी लोकेश ने बातों ही बातों मे कोल्ड ड्रिंक में नशा दे दिया। युवती अचेत हो गई तो उसे कमरे में ले गया निर्वस्त्र कर फोटो खीचें। रेप किया और फोटो खीचें एवं पति को भेज दिए। फोन कर कहा कि मैने तेरे से पहले सुहागरात मना ली है। अगर शादी की तो जान से मार दूंगा तुझे और तेरे परिवार को। इसकी जानकारी जब वर पक्ष ने वधु पक्ष के लोगों को दी तो कोहराम मच गया। अब शादी को लेकर विवाद चल रहा है। शादी टूटने के कगार पर है। वधु पक्ष हर संभव कोशिश कर रहा है कि शादी नहीं टूटे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को तलाश रही है।

इसे भी पढ़े- उन्नाव: खेत में मिला युवती का शव, लेगिंग से बंधे थे हाथ और पास में ही पड़ा था मोबाइल, रेप की आशंका

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब