विदाई होने से पहले दूल्हे ने दिखाया असली रंग, कहा- अब नहीं ले जा सकता दुल्हन

राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया। शादी के बाद विदाई होने से पहले ही दूल्हे ने असली रंग दिखा दिए और 10 लाख रुपए की मांग कर दी। इसके बिना उसने दुल्हन साथ ले जाने से मना कर दिया। इसके चलते दोनों पक्षों के बीच चले लात घूंसे।

जयपुर, 19 जून. दहेज प्रताड़ना संबंधी केस अक्सर शादी के कई दिनों के बाद देखने सुनने को मिलते हैं, लेकिन जयपुर में जो केस दर्ज हुआ वह इतना जल्दी हुआ कि 24 घंटे भी शादी को नहीं गुजरे थे। बरात ने दुल्हन को अपने साथ ले जाने से इंकार कर दिया। कहा जब तक 10 लाख नगद अभी के अभी नहीं दिए जाएंगे जब तक दुल्हन को साथ नहीं लेकर जाएंगे। दुल्हन के परिवार के साथ मारपीट करने की भी बात सामने आई है और अब इस मामले में जयपुर के रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। (demo Pic)

जयपुर में दहेज लोभी दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से किया मना

Latest Videos

रामगंज थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली दुल्हन की शादी जाहिद से हुई थी। 17 जून को दोनों का निकाह करा दिया गया था और कुछ घंटों बाद ही विदाई की जानी थी, लेकिन विदाई से कुछ देर पहले जाहिद और उसके पिता ने दुल्हन के परिवार वालों से दुल्हन को ले जाने के लिए इंकार कर दिया। उनका कहना था कि 10 लाख कैश दोगे तब ही दुल्हन को साथ लेकर जाएंगे। विवाद बढ़ा तो दुल्हन पक्ष ने समझाइश करने की कोशिश की, लेकिन दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने दुल्हन और उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी। दुल्हन को धक्का दिया और इस धक्के में उसका सोने का नेकलेस किसी ने तोड़ लिया। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

जयपुर के रामगंज पुलिस थाना पहुंचा मामला

दुल्हन पक्ष के कुछ लोग अगले दिन जाहिद और उसके परिवार के पास गए और पूरे मामले को शांत कराने के लिए कहा, लेकिन जाहिद ने 10 लाख लिए बिना दुल्हन लाने से इंकार कर दिया। इस बात पर मामला और बिगड़ गया और अब थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने कहा मुकदमा दर्ज हुआ है। अब दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। दुल्हन पक्ष ने पुलिस को कुछ वीडियो भी दिए हैं, जिनमें मारपीट की जा रही है। SHO ने कहा कि दहेज लेना और देना दोनों अपराध है, जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार जल्द ही कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- 7 फेरे के बाद दूल्हे ने कहा- साथ नहीं ले जा सकता दुल्हन, दामाद जी की बात से हर कोई था SHOCKED

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit