गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद भी अपराध नहीं रुका है क्योंंकि पूरे गैंग की जिम्मेदारी उसके छोटे भाई अनमोल विश्नोई ने संभाल ली है। उसने विदेश से बैठे- बैठे ही जयपुर कें 3 बड़े कारोबारियों को धमकी देते हुए 5 दिनों में 2 करोड़ की मांग की है।
जयपुर (jaipur). गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान पुलिस की नाक में लगातार दम किए जा रहा है। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है लेकिन उसके गुर्गे जो कि देश से बाहर है, वह विदेश में बैठकर जयपुर और राजस्थान के अन्य शहरों में वारदातें करवा रहे हैं। कुछ हजार रुपयों का लालच देकर कम उम्र के युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के साथ ही अपनी गैंग में शामिल होने की बात कर रहे हैं। ऐसे में कम उम्र में युवा इनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं और इनके कहने पर बड़ी वारदातें कर रहे हैं।
बिजनेसमैन को वाइस मैसेज भेज मांगी रंगदारी
जयपुर के प्रतापनगर थाने में अब जो वारदात दर्ज हुई है वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल विश्नोई के नाम पर हुई है। अनमोल विश्नोई ने सोमवार को कारोबारी और बड़े बिल्डर प्रदीप कुमार तोलानी से रंगदारी मांगी है। उसके व्हाट्सएप नंबर पर 7 से 8 वॉइस मैसेज भेजे गए हैं और 6 से 7 बार इंटरनेशनल नंबर से इंटरनेट कॉलिंग की गई है। यह सारे सबूत अब प्रताप नगर पुलिस को दिए गए हैं और प्रताप नगर पुलिस ने कारोबारी प्रदीप तोलानी को सुरक्षा मुहैया करा दी है।
अभी तक तीन बिजनेसमैने के पाए धमकी भरे संदेश
28 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक 10 दिन के दौरान 3 बड़े कारोबारियों को धमकी देने के साथ ही एक कारोबारी के क्लब के बाहर फायरिंग तक की घटना हो चुकी है । राजस्थान पुलिस विदेश में बैठे गैंगस्टर अनमोल विश्नोई और लॉरेंस के लिए काम करने वाले रोहित गोदारा को गिरफ्तार करने के लिए कोशिश कर रही है लेकिन पुलिस के पास सिवाय पत्र व्यवहार करने के और कोई रास्ता नहीं है। पिछले 2 महीने के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जयपुर और राजस्थान के अन्य शहरों में बड़े कारोबारियों को धमकाने और रंगदारी मांगने के 15 से भी ज्यादा के सामने आ चुके हैं, लेकिन छोटे-मोटे गुर्गों को गिरफ्तार करने के अलावा राजस्थान पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है ।
विदेश से आए सभी कॉल
जयपुर के प्रतापनगर थाने में जो केस दर्ज किया गया है उस केस के बारे में पुलिस ने बताया कि जितने भी इंटरनेट कॉल किए गए सारे विदेशी नंबर से किए गए हैं। यह नंबर संभवतः कनाडा के हैं। पहले भी यह सामने आ चुका है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल विश्नोई कनाडा से गैंग चला रहा है । फिलहाल पुलिस हर संभव तरीके से गैंगस्टर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस बीच राजस्थान के बड़े कारोबारी अननोन नंबर का फोन बजने से ही परेशान हो रहे हैं।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप की दहशत, सुबह-सुबह धनकुबेर को मारी 5 गोली