सुबह एटीएम में पैसा निकालने लोग आए तो नजारा देश चौंके, पुलिस बुला CCTV देखा तो हुए हैरान, देखिए वीडियो

राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीती रात एटीएम मशीन उखाड़ ले गए लुटेरे। सुबह पैसा निकालने आए तो नजारा देख हैरान हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। देखिए वीडियो।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 2, 2023 9:34 AM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर में एटीएम (ATM) लूटने की वारदात हुई है। देर रात करीब तीन बजे से चार बजे के बीच में लुटेरे आए और वारदात कर निकल लिए। एटीएम लूट की इस वारदात का खुलासा आज सवेरे उस समय हुआ जब कुछ लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए आए लेकिन उनको मशीन ही नहीं मिली। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस वालों ने बैंक वालों को बुलाया। बैंक वालों ने जांच पड़ताल कर अब केस दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। जयपुर के ग्रामीण इलाके बगरू में यह यह वारदात हुई है।

रात में पिकअप लेकर आए, एटीएम तोड़ा और साथ ले गए

पुलिस ने बताया कि देर रात पिकअप लेकर तीन से चार लुटेरे आए थे। इस दौरान उन्होनें वारदात को अंजाम दिया। देर रात लुटेरे एटीएम मशीन में घुसे। बिना सीसी फुटेज की परवाह किए बिना ही वे अपने काम में जुट गए। मशीन को लोहे की मोटी जंजीरों से बांधा और उसके बाद मशीन को उखाड़ लिया। उसे पिकअप में रखा और फिर लुटेरे फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

यह बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम था। जो लिंक रोड पर लगा हुआ था। पुलिस ने जब सीसी फुटेज जांच की तो पता चला कि कितनी आसानी से लुटेरे मशीन को उखाड़ ले गए। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मशीर में सात से आठ लाख रुपए कैश था।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस तरह से एटीएम लूटने की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले एक साल के दौरान प्रदेश से करीब एक सौ दस एटीएम लूटे गए हैं। उनमें से करीब अस्सी बार तो मशीन ही उखाड़ ली गई है।

सीसीटीवी की परवाह किए बिना बेखौफ एटीएम उखाड़ते बदमाश..

इसे भी पढ़े- नोट निकालना जितना आसान हो गया राजस्थान मे एटीएम ले जाना, सुरक्षाकर्मी को घायल किया, फिर कर दी शॉकिंग वारदात

Share this article
click me!