मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे इंस्पेक्टर के बेटा बना कातिल, CCTV में कैद खौपनाक दृश्य

Published : Apr 03, 2024, 06:57 PM IST
Jaipur Crime News

सार

राजस्थान के जयपुर से शॉकिंग खबर है। जहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने एक लड़के की क्रिकेट बल्ले से हत्या कर दी। इसके बाद कार में लाश रखकर ठिकाने तक लगा दी। बताया जाता है कि पूरा परिवार इसमें शामिल है।

जयपुर. राजधानी जयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार रात एक युवक की बैट से पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला राजस्थान पुलिस के एक इंस्पेक्टर का बेटा बताया जा रहा है । बताया जा रहा है यह इंस्पेक्टर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात है । बेटे के द्वारा की गई हत्या के दौरान पिता और परिवार के लोग भी वहीं मौजूद थे । उन्होंने हत्या के बाद लाश को कार से ठिकाने लगा दिया। लेकिन इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है और हत्याकांड के बाद अब पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया है।

कार में डालकर लाश लगाई ठिकाने...

बताया जा रहा है इंस्पेक्टर के बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। घटना जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र की है । प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज ने आगरा निवासी मोहनलाल को पीट-पीटकर मार दिया। बीच सड़क बल्ले से जब तक पीटा तब तक मोहन की मौत नहीं हो गई। उसके बाद लाश को अपनी कार में डालकर ठिकाने लगा दिया। मोहन और क्षितिज के बीच में क्या दुश्मनी थी इस बारे में करणी विहार थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन इस घटना के बाद पूरी कॉलोनी में दहशत है ।

कहीं हत्या में शामिल तो नहीं पूरा परिवार?

पुलिस ने कॉलोनी के लोगों से भी पूछताछ की है और मोहन एवं क्षितिज के बारे में पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर दोनों में क्या दुश्मनी थी । फिलहाल मोहन के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह क्षितिज के संपर्क में किस तरह से था। लेकिन इस हत्याकांड के बाद जिस तरह से परिवार के लोग लाश को ठिकाने लगा रहे हैं इस हिसाब से पुलिस अनुमान लगा रही है कि पूरा घर ही मोहन के खिलाफ था। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से है कतरा रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद