पत्नी को सोना गिफ्ट करने के लिए पति करवाता था चोरी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Published : Aug 30, 2024, 01:58 PM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 01:59 PM IST
chain snatching

सार

जयपुर में चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जहाँ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जाँच में पता चला कि गिरोह का सरगना अपनी पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट करने के लिए चोरी करवाता था।

जयपुर क्राइम। जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस ने दीपक और राजेन्द्र नाम के दो चैन स्नैचर को पकड़ा है। उनके पास से अब तक 4 चेन बरामद हुई है। दोनों कई स्नेचिंग में शामिल रह चुके हैं। चोरों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वे लोग धारा सिंह नाम के शख्स के लिए काम करते थे, जो अपनी बीवी को खुश करने के लिए चोरी करवाता था और सोने की चेन वाइफ को गिफ्ट के तौर पर देता था।

आरोपियों ने आगे बताया कि वो पहले मोबाइल चोरी करते थे। लेकिन एक बार उनकी मुलाकात धारासिंह से वाटिका रोड पर स्थित शराब के ठेके पर हुई थी, जिसने सोने की चेन चोरी करने का आइडिया दिया था, क्योंकि इसमें ज्यादा फायदा है। धारासिंह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बाइक का इंतजाम करवाता था। इसके बाद दोनों शख्स स्नैचिंग के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन तय करते थे, क्योंकि ये दो दिन ज्यादा-से-ज्यादा महिलाएं  मंदिर जाती थी। इसी बात का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देते थे।

पुलिस धारा सिंह की पत्नी से भी कर रही पूछताछ

सांगानेर थानाधिकारी किशन लाल बिश्नोई ने बताया हम चोरों के लीडर धारासिंह की तलाश कर रहे हैं। उसके पास और भी कई सारी चेंन मिलने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि पकड़े गए लोग प्रॉफिट शेयरिंग पर काम करते थे। हमने फरार अपराधी की पत्नी से भी पूछताछ कर रहे हैं, जिसके मदद से हम महिला के मास्टरमांइड पति को पकड़ सके।

गोल्ड स्नैचर का कैसा रहता है प्लान?

बता दें कि सोने की चेन चोरी करने वाले लोग अक्सर महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते हैं, क्योंकि वो किसी खास मौके पर जेवरात पहनकर बाहर निकलती है। इसके लिए अपराधी स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी मदद से वो घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से भाग सके।

ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ, जो विधायक को लोगों ने मारा मुक्का-पकड़ी कॉलर और दे दिया धक्का

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची