सवाई माधोपुर की सृष्टि ने KBC 16 में जीते लाखों रु., जानें कौन से पड़ाव पर अटकी?

राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली सृष्टि ने KBC 16 में 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं। सृष्टि ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर शो क्विट कर दिया क्योंकि उन्हें जवाब नहीं पता था। सृष्टि इस सीजन में KBC में आने वाली राजस्थान की तीसरी प्रतियोगी हैं।

sourav kumar | Published : Aug 30, 2024 6:09 AM IST

KBC 16: राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर की रहने वाली 27 साल की सृष्टि ने KBC16 में 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं। सृष्टि ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने के बाद 12 लाख 50 हजार के सवाल पर शो क्विट कर दया। उनका कहना था कि उनको सवाल का जवाब पता नहीं था, इस कारण उन्होनें शो छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन जितना भी ये सफर रहा वह पूरी तरह से यादगार रहा।

Latest Videos

दरअसल, सृष्टि शर्मा के अलावा सवाई माधोपुर जिले में रहने वाली नरेशी मीणा ने 50 लाख की भारी-भरकम राशि जीती थी और कोटा जिले में रहने वाले शिक्षक ने भी अच्छा पैसा जीता था। ये इस सीजन की राजस्थान की ओर से तीसरी प्रतियोगी है, जिनका KBC 16 में नंबर आया है। सृष्टि ने बताया कि उनके पिता अपने फोन में KBC का एप डाउनलोड कर लगातार उसे खेलते आए हैं और शो में जाने के प्रयास भी किए लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पिता को देखते हुए उसने भी एप डाउनलोड कर उसे खेलना शुरू किया और उनका नंबर KBC 16 की हॉट सीट पर आ ही गया। वह बचपन से ही इस शो की बड़ी फैन रही हैं।

सृष्टि के परिवार वालों की जानकारी

सृष्टि के पिता वकील हैं और मां शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी पद से रिटायर हो चुकी हैं। 4 भाई-बहन में सृष्टि तीसरे नंबर पर हैं। उसके बड़े भाई आकाश और बड़ी बहन आंजल की शादी हो चुकी है। सृष्टि से छोटे भाई का नाम श्रेय है, जो पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वो सेलिब्रिटी के साथ लाइव कंसर्ट में गाना गाता है। बड़ा भाई आकाश प्राइवेट जॉब करता है।

ये भी पढ़ें: KBC 16 कंटेस्टेंट ने कुंवारी लड़कियों पर ऐसा क्या कहा कि अमिताभ बच्चन ने टोक दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा