
KBC 16: राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर की रहने वाली 27 साल की सृष्टि ने KBC16 में 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं। सृष्टि ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने के बाद 12 लाख 50 हजार के सवाल पर शो क्विट कर दया। उनका कहना था कि उनको सवाल का जवाब पता नहीं था, इस कारण उन्होनें शो छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन जितना भी ये सफर रहा वह पूरी तरह से यादगार रहा।
दरअसल, सृष्टि शर्मा के अलावा सवाई माधोपुर जिले में रहने वाली नरेशी मीणा ने 50 लाख की भारी-भरकम राशि जीती थी और कोटा जिले में रहने वाले शिक्षक ने भी अच्छा पैसा जीता था। ये इस सीजन की राजस्थान की ओर से तीसरी प्रतियोगी है, जिनका KBC 16 में नंबर आया है। सृष्टि ने बताया कि उनके पिता अपने फोन में KBC का एप डाउनलोड कर लगातार उसे खेलते आए हैं और शो में जाने के प्रयास भी किए लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पिता को देखते हुए उसने भी एप डाउनलोड कर उसे खेलना शुरू किया और उनका नंबर KBC 16 की हॉट सीट पर आ ही गया। वह बचपन से ही इस शो की बड़ी फैन रही हैं।
सृष्टि के परिवार वालों की जानकारी
सृष्टि के पिता वकील हैं और मां शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी पद से रिटायर हो चुकी हैं। 4 भाई-बहन में सृष्टि तीसरे नंबर पर हैं। उसके बड़े भाई आकाश और बड़ी बहन आंजल की शादी हो चुकी है। सृष्टि से छोटे भाई का नाम श्रेय है, जो पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वो सेलिब्रिटी के साथ लाइव कंसर्ट में गाना गाता है। बड़ा भाई आकाश प्राइवेट जॉब करता है।
ये भी पढ़ें: KBC 16 कंटेस्टेंट ने कुंवारी लड़कियों पर ऐसा क्या कहा कि अमिताभ बच्चन ने टोक दिया
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।