हेलमेट गिरा और चली गई 4 लोगों की जान, जिसका गिरा हेलमेट उसे खरोंच तक नहीं आई

Published : Aug 29, 2024, 07:20 PM IST
Sikar Road accident

सार

राजस्थान के सीकर जिले में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा एक बाइक सवार द्वारा हेलमेट गिरने पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ, जिससे पीछे से आ रहे ट्राले ने कार को कुचल दिया।

सीकर. ये सुनकर आप हैरान होंगे कि हेलमेट गिरा और चार लोगों की जान चली गई। लेकिन जिस व्यक्ति का हेलमेट गिरा उसे खरोंच तक नहीं आई। यही सच है, दरअसल अपनी मां का इलाज कराने जा रहे एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। क्योंकि वे जिस कार में सवार होकर जा रहे थे, उसके आगे एक बाइक सवार चल रहा था, जिसका अचानक हेलमेट गिरा तो उसे लेने के चक्कर में उसने बीच सड़क बाइक खड़ी कर दी। इस कारण पीछे चल रही कार चालक ने अचानक ब्रेक लगाए तो उसके पीछे से आ रहे ट्राले ने कुचल दिया।

दादी, पोती और बेटों की मौत

हेलमेट गिरने के कारण राजस्थान के सीकर जिले में चार लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 80 साल की महिला, उनका बेटा,पोती और एक अन्य युवक शामिल है। चारों का अंतिम संस्कार किया गया, उसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे, पुलिस ने जांच पड़ताल की तब जाकर इसका खुलासा हो सका घटना । राजस्थान के सीकर जिले की है और हर किसी को अलर्ट करती है ।

मां का इलाज करने जा रहे थे जयपुर

दरअसल, सीकर जिले के नजदीक झुंझुनू जिले में रहने वाले राजकुमार मीणा, अपनी 80 साल की मां संज्या देवी को जयपुर लेकर आ रहे थे। मां का इलाज कराना था। कार में राजकुमार की 20 साल की बेटी अर्चना और भतीजा आजाद भी था। चारों कल सवेरे घर से निकले थे और सीकर में रिंगस आते-आते दोपहर में उनका एक्सीडेंट हो गया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक सवार के कारण हुआ हादसा

पुलिस ने परिवार को बताया था कि चारों जिस कार में थे। उसे पीछे से आ रहे सीमेंट के ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। कल देर शाम को चारों के शव गांव पहुंचे और उसके बाद एक ही चिता पर सभी का अंतिम संस्कार किया गया। आज सवेरे परिवार के कुछ लोग सीकर आए और वहां मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला एक बाइक सवार के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ था।

बगैर गलती के चली गई चार लोगों की जान

स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को बताया कल सवेरे एक बाइक सवार हेलमेट को बाइक पर टांगकर बाइक चला रहा था। इसी दौरान उसका हेलमेट नीचे गिर गया। हेलमेट लेने के लिए उसने बीच सड़क बाइक रोकी और नीचे झुका तो पीछे से आ रही कार ने अचानक ब्रेक लगाए। उस कार में परिवार के चारों सदस्य मौजूद थे। कार ने जैसे ही ब्रेक लगाए पीछे से आ रहे सीमेंट के ट्रेलर ने कार को कुचल दिया। इस घटना से परिवार के लोग गहरे सदमें में हैं। उनका कहना है परिवार में किसी भी सदस्य की कोई गलती नहीं थी, फिर भी एक साथ चार लोगों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें : प्रेमी की नग्न लाश का रहस्य: गन्ने के खेत में हुआ खौफनाक खुलासा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी