राजस्थान में सर्दी की छुट्टियों का नया फॉर्मूला, जानें कब होंगे स्कूल बंद?

राजस्थान में अब 25 दिसंबर से नियमित सर्दी की छुट्टियां नहीं होंगी। शिक्षा मंत्री ने कड़ाके की सर्दी में ही स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। नया कैलेंडर मौसम के अनुसार तैयार होगा।

राजस्थान न्यूज। के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सर्दी की छुट्टियों में बदलाव करने का ऐलान किया है। अब 25 दिसंबर से नियमित रूप से होने वाली सर्दी की छुट्टियां नहीं होंगी। बल्कि, कड़ाके की सर्दी पड़ने पर ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाएंगी।

क्या है नया नियम?

Latest Videos

पहले राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होती थीं। लेकिन अब शिक्षा विभाग का मानना है कि अगर सर्दी कम पड़ रही है तो छात्रों की पढ़ाई क्यों बाधित की जाए? इसलिए फैसला लिया गया है कि मौसम के हिसाब से छुट्टियां तय की जाएंगी। चाहे वो 1 जनवरी से हो या 5 जनवरी।

क्यों लिया गया यह फैसला?

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि पहले क्या होता था कि सर्दी पड़े या न पड़े, छुट्टियां तो देनी ही थी। इससे छात्रों की पढ़ाई काफी प्रभावित होती थी। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि अब केवल कड़ाके की सर्दी पड़ने पर ही स्कूल बंद किए जाएंगे। उसके अलावा जब कड़ाके की सर्दी पड़ती थी तो बच्चों को और छुट्टियां देनी पड़ती थी। ऐसे में उनकी पढ़ाई बहुत ज्यादा बाधित हो रही थी।

क्या होगा कैलेंडर में बदलाव?

शिक्षा विभाग अब नए सिरे से कैलेंडर तैयार करेगा। इस नए कैलेंडर में सर्दी की छुट्टियों की तारीखें फिक्स नहीं होंगी। बल्कि, यह मौसम पर निर्भर करेगी। इस फैसले से छात्रों की पढ़ाई लगातार चलती रहेगी और उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी। साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर और मजबूत होगा।

राजस्थान में छात्रों के हित में लिया गया फैसला

राजस्थान सरकार का यह फैसला छात्रों के हित में लिया गया है। इससे छात्रों की पढ़ाई लगातार चलती रहेगी और उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी। हालांकि, इस फैसले से छात्रों और अभिभावकों में कुछ अनिश्चितता पैदा हो सकती है। चर्चा है कि नए नियम का टीचर्स विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार