AAP ने नहीं दिया 9 महीने का ऑफिस रेंट, मकान मालिक ने खोला मोर्चा

Published : Aug 29, 2024, 04:00 PM ISTUpdated : Aug 29, 2024, 04:05 PM IST
 party office

सार

राजस्थान में आम आदमी पार्टी पर जयपुर स्थित ऑफिस का किराया ना देने का आरोप लगा है। मकान मालिक पीयूष डूडी का कहना है कि पार्टी ने नवंबर 2023 से किराया देना बंद कर दिया था और अब बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

राजस्थान  में AAP ने नहीं दिया किराया। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। जहां राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित पार्टी के ऑफिस के मालिक ने आरोप लगाया है कि AAP ने कई महीनों का किराया नहीं दिया है। मकान मालिक पीयूष डूडी का कहना है कि  नवंबर 2023 से रेंट देना बंद कर दिया था और जनवरी 2024 में खाली कर दिया, लेकिन बकाया पैसे का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

पीड़ित मकान मालिक डूडी ने बताया कि पार्टी ने लगभग 8000 वर्ग फुट का ऑफिस अप्रैल 2021 में किराए पर लिया था। शुरुआत में 2.25 लाख रुपये प्रति माह किराया दिया था। बाद में किराया घटाकर 1.65 लाख रुपये कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके कई बार अनुरोध करने के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। हालांकि, अब इसे लेकर अब मकान मालिक पुलिस और कोर्ट की मदद लेने वाले हैं।

रेंट मामले पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने साधी चुप्पी

मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने मीडिया से कुछ भी बोलने से दूरी बनाई है। उनका कहना है कि ये पार्टी और मकान मालिक के बीच का विवाद है। वे लोग इसे सुलझा सकते हैं। उनका कहना था कि चुनाव हो गए हों, लेकिन पार्टी लगातार अपना दायर बढ़ाने पर काम कर रही है। प्रदेश भर में कार्यकर्ता बनाए जा रहे हैं और लगातार बैठकें हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव मे पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट पर पार्टी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। इलेक्शन से कई महीनों पहले कार्यकर्ता और नेता एक्टिव हो गए थे, बैठकों का दौर भी शुरू हो गया था, लेकिन इसका फल नहीं मिल सका।

ये भी पढ़ें:  ऐसा क्या हुआ, जो विधायक को लोगों ने मारा मुक्का-पकड़ी कॉलर और दे दिया धक्का

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी