ऐसा क्या हुआ, जो विधायक को लोगों ने मारा मुक्का-पकड़ी कॉलर और दे दिया धक्का

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान पर हमला हुआ है। खान जब अपने घर से निकल रहे थे, तभी अज्ञात हमलावर ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, उनके समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है कांग्रेस पार्टी से विधायक रफीक खान के ऊपर हमला हुआ है । खान अपनी सरकारी गाड़ी में आज दोपहर अपने घर से रवाना हो रहे थे। इसी दौरान उन पर किसी व्यक्ति में हमला कर दिया । वह घर के बाहर ही घात लगाकर बैठा हुआ था । जिस समय रफीक खान घर से बाहर निकले , उनके साथ कुछ लोग और थे। उन्होंने हमलावर को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीट दिया । बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । घटना जयपुर के सदर थाना इलाके की है।

राजस्थान की आदर्श नगर सीट से हैं विधायक 

Latest Videos

पुलिस ने बताया कांग्रेस पार्टी से विधायक रफीक खान पार्क क्षेत्र में रहते हैं। वह आदर्श नगर सीट से विधायक हैं। आज दोपहर में घर से निकल ही थे कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया । हालांकि मारपीट करने वालों को उनके समर्थकों ने सबक सिखाया है । लेकिन एक आरोपी को हिरासत में लिया है । वह झुंझुनू जिले का रहने वाला बताया जा रहा है ।

क्यों विधायक मारा…जांच कर रही जयपुर पुलिस

पूरे घटनाक्रम के बारे में डीसीपी अमित बुडानिया ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मारपीट की है, उससे पूछताछ कर रहे हैं। वह मूल रूप से जयपुर का रहने वाला नहीं है, ना ही विधायक के विधानसभा क्षेत्र का निवासी है । उसने हमला क्यों किया और उसके पीछे क्या कारण था , इस बारे में पूछताछ की जा रही है । वहीं विधायक का मेडिकल कराया गया है । हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है। लेकिन इस हमले के बाद हंगामा शुरू हो गया , बड़ी संख्या में समर्थक थाने भी पहुंचे।

दूसरी बार विधायक बने हैं रफीक खान

विधायक रफीक खान कांग्रेस पार्टी से दूसरी बार विधायक बने हैं । हाल ही पार्टी ने संगठन में उन्हें एक बड़ा पद भी दिया है । वह आदर्श नगर विधानसभा सीट से 14000 मतों से जीते थे । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता को हराया था। वे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं।

विधायक को पीटने वाला शख्स असिस्टेंट कमांडेंट रहा चुका

बता दें कि विधायक रफीक खान के साथ मारपीट प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विकास चौधरी के रूप में हुई है, जो कि पैरामिल्ट्री फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट रहा चुका है। इतना ही नहीं उसे राष्ट्रपति के हाथों शौर्य चक्र विजेता अवॉर्ड भी मिल चुका है। वह वर्ष 2021 में पेपर लीक से आहत होकर CRPF से VRS ले लिया था और फिर झुंझुनूं में स्थित अपने गांव में धरने पर बैठ गया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका