राजस्थान: जिंक खदान हादसे में 100 फीट नीचे गिरी ड्रिलिंग मशीन, 2 मजदूरों की मौत

Published : Aug 29, 2024, 03:32 PM IST
Hindustan Zinc Mines

सार

राजसमंद जिले की एक जिंक खदान में जंबो ड्रिलिंग मशीन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित मजदूरों ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान न्यूज। राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित हिंदुस्तान जिंक की खदान में बीते बुधवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें जंबो ड्रिलिंग मशीन 100 फीट नीचे गिर गई और मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। इस जानलेवा दुर्घटना के बाद काम करने वालों के बीच आक्रोश फैल गया है। वहीं हैरानी की बात ये है कि हादसे के काफी घंटे गुजर जाने के बाद भी शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी शुरू नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ मृतकों के परिवार मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार घटना रेलमगरा थाना क्षेत्र में दरीबा खान की सिंदेसर कला माइंस में हुई थी। नाइट ड्यूटी के दौरान यूपी के रहने वाले मनीष कुमार (41) और राज बहादुर सिंह (31) खदान में काम कर रहे थे। मृतक में एक हेल्पर था और दूसरा ऑपरेटर था। उनके साथ ही करीब 8 अन्य मजदूर भी अपने अपने काम में व्यस्त थे। तभी उन पर मलबा गिर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मजदूरों ने माइंस के गेट पर जड़ दिया ताला

बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। मजदूरों का कहना है कि खदान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता है, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। हिंदुस्तान जिंक की ओर से श्रम विभाग के नियमों के अनुसार 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है। इसके अलावा, मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाती है। हालांकि मृतकों के परिवार अभी तक इस मुआवजे की राशि से संतुष्ट नहीं हैं। ग्रामीण और श्रमिक यूनियन से जुड़े मजदूरों ने आक्रोश में आकर माइंस के गेट पर ताला जड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: बाप-बेटे दोनों हैवान, 2 महीने तक लड़की का करते रहे रेप, खुलासा था चौंकाने वाला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची