जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। अक्सर आरटीओ और पुलिस वालों की अवैध वसूली के किस्से आपने पढ़े और सुने होंगे। ऐसे में ट्रक और अन्य बड़े वाहन चलाने वाले चालक गुस्सा होकर पुलिसवालों और आरटीओ वालों को कुचल देते हैं, यह भी सुना ही होगा। इसी तरह का एक और सनसनीखेज मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है। शहर के ग्रामीण इलाके में देर रात आरटीओ वालों की जीप को एक ट्रक ने कुचल दिया। जीप को कुचलने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने ट्रक में जीप कां फंसा लिया और करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। जब दोनो वाहन रुके तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था। जीप में पांच लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई और चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग आरटीओ स्टाफ हैं।
आरटीओ गार्ड वाहन रोककर कर रहे थे पूछताछ
प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर जयपुर ग्रामीण की चंदवाजी पुलिस ने बताया कि थाना इलाके से होकर गुजरने वाले जयपुर दिल्ली नेशनल हाइवे पर मानपुरा माचेडी गांव के पास देर रात करीब तीन बजे आरटीओ वालों की टीम हाइवे पर तैनात थी। टीम में इंस्पेक्टर रवि दत्त मौजूद थे और उनके साथ चार अन्य लोगों का स्टाफ था। इनमें दो लोग आरटीओ गार्ड थे। वे वाहनों को रोक रहे थे और पूछताछ कर रहे थे ।
पीछा करते देख चालक ने मोड़ दिया ट्रक और कुचल दी जीप
रात तीन बजे करीब ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक ने ट्रक रोकने की जगह स्पीड बढ़ा दी। आरटीओ वाले सभी सड़क से भागकर जीप में बैठ गए। ट्रक वाले ने ट्रक को जीप की ओर मोड दी और जीप को ही ट्रक में फंसा लिया। आधा किलोमीटर तक जीप को घसीटने के बाद जब जीप थमी तब तक जीप के परखच्चे उड चुके थे। जीप में सवार आरटीओ गार्ड दशरथ सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है। आरटीओ इंस्पेक्टर रवि दत्त समेत चार अन्य को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें- छत्तसीगढ़ में दहला देने वाला एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, खून से सन चुके थे नए कपड़े
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।