RTO वालों की चेकिंग से भड़का ट्रक ड्राइवर, कर दिया खौफनाक क्राइम, जिसने देखा नजारा दहल गया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार की देर रात तीन बजे एक दर्दनाक घटना हुई। आरटीओ की चेकिंग से परेशान होकर ट्रक चालक ने अपने वाहन में फंसाकर आधा किलोमीटर तक जीप को घसीट ले गया। इसके बाद चढ़ा दिया ट्रक। हादसे में एक की गई जान 4 गंभीर घायल हुए।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। अक्सर आरटीओ और पुलिस वालों की अवैध वसूली के किस्से आपने पढ़े और सुने होंगे। ऐसे में ट्रक और अन्य बड़े वाहन चलाने वाले चालक गुस्सा होकर पुलिसवालों और आरटीओ वालों को कुचल देते हैं, यह भी सुना ही होगा। इसी तरह का एक और सनसनीखेज मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है। शहर के ग्रामीण इलाके में देर रात आरटीओ वालों की जीप को एक ट्रक ने कुचल दिया। जीप को कुचलने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने ट्रक में जीप कां फंसा लिया और करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। जब दोनो वाहन रुके तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था। जीप में पांच लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई और चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग आरटीओ स्टाफ हैं।

आरटीओ गार्ड वाहन रोककर कर रहे थे पूछताछ

Latest Videos

प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर जयपुर ग्रामीण की चंदवाजी पुलिस ने बताया कि थाना इलाके से होकर गुजरने वाले जयपुर दिल्ली नेशनल हाइवे पर मानपुरा माचेडी गांव के पास देर रात करीब तीन बजे आरटीओ वालों की टीम हाइवे पर तैनात थी। टीम में इंस्पेक्टर रवि दत्त मौजूद थे और उनके साथ चार अन्य लोगों का स्टाफ था। इनमें दो लोग आरटीओ गार्ड थे। वे वाहनों को रोक रहे थे और पूछताछ कर रहे थे ।

पीछा करते देख चालक ने मोड़ दिया ट्रक और कुचल दी जीप

रात तीन बजे करीब ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक ने ट्रक रोकने की जगह स्पीड बढ़ा दी। आरटीओ वाले सभी सड़क से भागकर जीप में बैठ गए। ट्रक वाले ने ट्रक को जीप की ओर मोड दी और जीप को ही ट्रक में फंसा लिया। आधा किलोमीटर तक जीप को घसीटने के बाद जब जीप थमी तब तक जीप के परखच्चे उड चुके थे। जीप में सवार आरटीओ गार्ड दशरथ सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है। आरटीओ इंस्पेक्टर रवि दत्त समेत चार अन्य को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें- छत्तसीगढ़ में दहला देने वाला एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, खून से सन चुके थे नए कपड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?