जयपुर: प्रेमी जोड़े को देख रोंगटे खड़े हो गए, रात 1 बजे थी दोनों की सीक्रेट मुलकात

Published : Nov 29, 2025, 03:25 PM IST
Viral Video Couple Fight

सार

जयपुर जिले के मौखमपुरा इलाके से एक दर्दनाक खबर ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। पहले कपल रात एक बजे प्यार भरी मुलकात की, फिर दोनों ने खुद लगा ली आग। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

 

राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जिंदगी भर साथ जीने की कसमें खाने वाले एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही दोनों बुरी तरह चीखने लगे, आसपास के लोगों ने किसी तरह उनको बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत सीरियस बनी हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।

घटना जयपुर जिले के मौखमपुरा इलाके की

दरअसल, यह दर्दनाक घटना जयपुर जिले के मौखमपुरा इलाके की है। जहां बाड़ोलाव गांव में प्रेमी जोड़े को उनके परिवार वालों रात करीब एक बजे मिलते हुए पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को जमकर फटकार लगाई। दोनों डिप्रेशन में आ गए। उनको लगने लगा था कि वह कभी नहीं मिल पाएंगे। इसलिए उन्होंने एक साथ मरने का फैसला करते हुए एक-दूसरे को जिंदा जलने के लिए आग लगी।

रात 1 एक बजे प्रेमी जोड़ों को रंगेहाथ पकड़ लिया था

घटना की खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को जयपुर के बिचून सीएचसी पहुंचाया। दोनों लगभग 60-70 प्रतिशत झुलस चुके थे, हालात को बिगड़ते देख उनको जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों को रात में एक खेत में मिलते कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था। इसके बाद उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया और उन पर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे और उनके परिवार को सूचना दी। फिर दोनों ने आग के हवाले कर दिया, वह आग की लपटों में घिर चुके थे, जैसे ही लोगों ने यह भयावह दृश्य देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। उनको वहां से निकाला गया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी