
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में हुई एक रॉयल शादी ने अब पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वजह सिर्फ शादी का शाही अंदाज़ नहीं, बल्कि वह विशाल मनी ट्रेल है, जो इस शादी से जुड़ा हुआ सामने आया है। ईडी की जांच में पता चला है कि एक रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते से 331 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ, और यह पूरी रकम इसी शादी में खर्च कर दी गई। सबसे बड़ी बात-ड्राइवर को इस पैसे के बारे में ज़रा भी जानकारी नहीं थी।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शनों की जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि एक साधारण रैपिडो ड्राइवर, जो रोज़मर्रा की ज़रूरतें भी मुश्किल से पूरी कर पाता है, उसके खाते में 19 अगस्त 2024 से 14 अप्रैल 2025 तक लगातार करोड़ों रुपए जमा होते रहे और तुरंत आगे भेज दिए जाते रहे। कुल मिलाकर 331.36 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। ED को शक हुआ कि मामला सीधा-सीधा मनी लॉन्ड्रिंग का है। और फिर यहां से उस मनी ट्रेल का पता चला, जिसने जांच को पूरी तरह नई दिशा दे दी।
जब ईडी ने ड्राइवर से पूछताछ की, तो वह खुद भी हैरान था। उसने बताया कि न तो उसने कभी इतने पैसे देखे हैं, और न ही उसने अपना बैंक खाता किसी को इस्तेमाल करने दिया है।
ईडी को जांच में शक हुआ कि ड्राइवर के खाते का इस्तेमाल मनी म्यूल अकाउंट की तरह किया गया—यानी ऐसा खाता, जिसके जरिए काला धन सुरक्षित तरीके से घुमाया जा सके, ताकि असली मालिक का नाम सामने न आए।
जांच में सामने आया कि पूरा मनी ट्रेल 1xBet एप के जरिए किया गया। यह वही एप है, जिसका नाम पहले भी कई संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और ब्लैक मनी के मामलों में सामने आता रहा है। ईडी के अनुसार, इस एप से जुड़े लोगों ने काले धन को एक सुरक्षित रास्ते से घुमाने के लिए ड्राइवर के बैंक खाते को टारगेट किया और उसी के अकाउंट से पूरे 331 करोड़ रुपए शादी के खर्चों में लगाए।
ईडी को अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि पूरा पैसा शादी के खर्चों में लगाया गया। इसमें शामिल हैं-
इतना पैसा एक शादी में खर्च होना अपने आप में सवाल खड़े करता है।
331 करोड़ की राशि अकेले एक साधारण ड्राइवर के खाते से भेजी और खर्च की गई—यह बात ही इस मामले को देश के सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग केसों में शामिल कर सकती है। ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस शादी के आयोजकों का क्या रोल था? 1xBet एप से जुड़े कौन लोग इस नेटवर्क में शामिल थे? असली पैसे के मालिक कौन हैं? और आखिर इतना पैसा एक ही ड्राइवर के खाते से क्यों गुजारा गया?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।