
Jaipur major road accident :राजस्थान के जयपुर जिले से बुधवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने खुशियों से भरे परिवार को पलभर में गम के समंदर में डुबो दिया। दौसा-मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 पर एक तेज रफ्तार कंटेनर और सवारी वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में मध्यप्रदेश से शादी करके लौट रहे दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, परिवार मध्यप्रदेश से शादी समारोह संपन्न कर लौट रहा था। गाड़ी में करीब 14-15 लोग सवार थे, जिनमें दूल्हा-दुल्हन, उनके परिजन और रिश्तेदार शामिल थे। जब वाहन भट्काबास गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा।
घटना के बाद रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की खबर जब मृतकों के गांव पहुंची, तो वहां कोहराम मच गया। जो घर अभी तक शादी के गीतों से गूंज रहा था, वहां अब मातम पसरा हुआ है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।