
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां एक स्कॉर्पियों में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। जब तक लोग कार से युवक को बचाने के लिए पहुंचे तो उसका अधजला शव ही मिल सका। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद शव को अस्पताल ले जाया गया।
आधी रात को कार के अंदर बैठकर पी रहा था शराब
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र का है। जहां रविवार सुबह लोगों को एक गाड़ी में अधजला शव मिला। शांच की तो पता चला कि शनिवार देर युवक स्कॉर्पियो के अंदर जिंदा जल गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गफ्फार (20) के रूप में हुई है। युवक रात करीब 1:30 बजे स्कॉर्पियो में बैठकर नशा कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी में आग लग गई। स्कॉर्पियो में आग लगने से अंदर बैठा गफ्फार जिंदा जल गया।
पुलिस को कार के अंदर नहीं दिखा जलता हुआ युवक
मामले की जांच कर रहे और मौके पर पहुंचे एसआई दिनेश ने बताया कि सामुदायिक केन्द्र परिसर में लंबे समय से पुरानी स्कॉर्पियो खड़ी थी। इसी गाड़ी के अंदर बैठकर युवक ने शराब पी है। देर रात नाइट ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को पता लगा था कि यहां किसी कार में आग लग गई है। रात ज्यादा और अंधेरा होने की वजह से आग पर देर से काबू पाया जा सका। हमको यह अंदाजा नहीं था कि इसके अंदर कोई युवक हो सकता है। क्योंकि खराब खड़ी गाड़ी में किसी के होने का अंदेशा भी नहीं था। फिर भी पुलिसकर्मियों ने दमकल की मदद से बुझा लिया। लेकिन युवक की जान नहीं बच सकी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।