बड़े अरमान से 47 साल की दुल्हन लाया था, लेकिन खतरनाक निकला उसका वो राज

राजस्थान के चूरू जिले में एक नवविवाहित महिला अपनी सहेली के साथ फरार हो गई, दूल्हे को लाखों का चूना लगाकर। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार महिलाओं की तलाश कर रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 14, 2024 10:07 AM IST / Updated: Oct 14 2024, 05:20 PM IST

सीकर (राजस्थान).चूरू जिले के घंटेल गांव में एक अनोखी प्रेम कहानी ने मुसीबत का रूप ले लिया, जब एक महिला अपने नए पति को धोखा देकर भाग गई। शेराराम गुसाईं (35) ने हाल ही में चंडीगढ़ की कविता नाम की महिला से जान पहचान के बाद उसकी मदद से हरियाणा की शिवकांति (47) से शादी की थी। शेराराम की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए उसने शिवकांति से विवाह के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार कर लिया।

शादी के बाद सहेली के साथ हो गई फुर्र

Latest Videos

शादी के बाद, शेराराम ने शिवकांति को अपने गांव में ले जाकर एक अक्टूबर को कोर्ट में शादी के कागजात भी बनवाए। शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन एक दिन जब शेराराम घर से सामान लेने बाहर गया, तो वह लौटा तो उसकी पत्नी शिवकांति और उसकी सहेली कविता गायब थीं। शेराराम ने बताया कि दोनों ने उसके पीछे से गाड़ी में बैठकर फरार हो गईं।

महिलाओं की चंडीगढ़ पुलिस खंगाल रही कुंडली

जब शेराराम ने दोनों के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, तो दोनों के फोन बंद थे। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और कविता ने उसके पिता के एक लाख रुपये भी चुरा लिए हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार महिलाओं की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। साथ ही, फरार महिलाओं की कुंडली भी खंगाली जा रही है। माना जा रहा है दोनों ने इसी तरह और भी लोगों को निशाना बनाया है । एक पुलिस टीम चंडीगढ़ भी भेजी जा रही है। बता दें कि राजस्थान में आए दिन लुटेरी दुल्हनों की कारनामे सामने आते हैं, इसके बावजूद भी लोग उनके चंगुल में फंस जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
Sharad Purnima 2024 से चमकेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत
Ratan Tata के हाथ में जादू था, फर्श पर पड़ी 7 कंपनियों को उन्होंने पहुंचाया बुलंदियों पर...
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?