बड़े अरमान से 47 साल की दुल्हन लाया था, लेकिन खतरनाक निकला उसका वो राज

Published : Oct 14, 2024, 03:37 PM ISTUpdated : Oct 14, 2024, 05:20 PM IST
 bride ran away after marriage

सार

राजस्थान के चूरू जिले में एक नवविवाहित महिला अपनी सहेली के साथ फरार हो गई, दूल्हे को लाखों का चूना लगाकर। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार महिलाओं की तलाश कर रही है।

सीकर (राजस्थान).चूरू जिले के घंटेल गांव में एक अनोखी प्रेम कहानी ने मुसीबत का रूप ले लिया, जब एक महिला अपने नए पति को धोखा देकर भाग गई। शेराराम गुसाईं (35) ने हाल ही में चंडीगढ़ की कविता नाम की महिला से जान पहचान के बाद उसकी मदद से हरियाणा की शिवकांति (47) से शादी की थी। शेराराम की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए उसने शिवकांति से विवाह के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार कर लिया।

शादी के बाद सहेली के साथ हो गई फुर्र

शादी के बाद, शेराराम ने शिवकांति को अपने गांव में ले जाकर एक अक्टूबर को कोर्ट में शादी के कागजात भी बनवाए। शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन एक दिन जब शेराराम घर से सामान लेने बाहर गया, तो वह लौटा तो उसकी पत्नी शिवकांति और उसकी सहेली कविता गायब थीं। शेराराम ने बताया कि दोनों ने उसके पीछे से गाड़ी में बैठकर फरार हो गईं।

महिलाओं की चंडीगढ़ पुलिस खंगाल रही कुंडली

जब शेराराम ने दोनों के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, तो दोनों के फोन बंद थे। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और कविता ने उसके पिता के एक लाख रुपये भी चुरा लिए हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार महिलाओं की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। साथ ही, फरार महिलाओं की कुंडली भी खंगाली जा रही है। माना जा रहा है दोनों ने इसी तरह और भी लोगों को निशाना बनाया है । एक पुलिस टीम चंडीगढ़ भी भेजी जा रही है। बता दें कि राजस्थान में आए दिन लुटेरी दुल्हनों की कारनामे सामने आते हैं, इसके बावजूद भी लोग उनके चंगुल में फंस जाते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी