
जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने सुसाइड कर लिया। उसने छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया। छात्रा बीटेक की स्टूडेंट थी। इसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की का नाम पाली के देसूरी इलाके की रहने वाली दिव्या राज है। जिसने कॉलेज में बने हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। वह एमएनआईटी में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। लड़की के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी अब जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जब लड़की छलांग लगाने के बाद नीचे गिरी तो एक तेज धमाका सा हुआ। यह आवाज सुनकर हॉस्टल में रहने वाले अन्य स्टूडेंट्स वहां पहुंचे। और पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल मामले में अब पुलिस ने लड़की दिव्या के कमरे की तलाशी भी ली है।
पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर लड़की की आखिरी बात किससे हुई थी। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस उस शख्स तक पहुंचेगी। अब आज परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजन जो भी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी।
लड़की के छलांग लगाने के चलते उसके शरीर से काफी ज्यादा ब्लड बहा और उसके शरीर की काफी हड्डियां भी डैमेज हो गई। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बरहाल इस मामले में सुसाइड नोट का खुलासा होने के बाद ही सुसाइड का असल कारण पता चलेगा।
यह भी पढ़ें-कोटा में फिर स्टूडेंट ने किया सुसाइड: 4 दिन बाद होनी थी उसकी JEE मेन्स परीक्षा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।