फिल्म आदि पुरुष का विरोध अब राजस्थान में भी शुरू, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ने निर्माताओं को भेजा चेतावनी पत्र

अरबों की लागत से बनी फिल्म आदि पुरुष रिलीज होने के बाद से ही विवादों में आ गई है। अब राजस्थान में भी इस मूवी का विरोध होना शुरू हो गया है। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ने चेतावनी देने के साथ ही PM मोदी से की फिल्म को पूरे देश में बैन करने की मांग।

जयपुर (jaipur News). सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा का कहना है कि आदि पुरुष फिल्म में रामायण का मजाक उड़ाया गया है। डायलॉग ऐसे लिखे गए हैं जैसे यह कोई पौराणिक फिल्म ना होकर गली मोहल्ले का कोई नाटक हो। सुरेश मिश्रा ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर फिल्म को पूरे देश और राज्य में बैन करने की मांग की है। साथ ही निर्माताओं को भी चेतावनी पत्र भेजा है अगर उन्होंने जल्दी ही इन फूहड़ डायलॉग के लिए कुछ नहीं किया तो वे लोग आंदोलन करेंगे ।

फिल्म आदि पुरुष का राजस्थान में हुआ विरोध

Latest Videos

दरअसल फिल्म आदि पुरुष का पूरे देश के कई राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। हालांकि इस बीच फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है। आलोचकों का कहना है कि फिल्म की जितनी आलोचना की जा रही है उतने ही लोग फिल्म देखने जा रहे हैं और निर्माताओं की कमाई बढ़ रही है। दरअसल फिल्म में मुख्य भूमिका यानी राम सीता की भूमिका में सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन है। रावण की भूमिका में सैफ अली खान है। फिल्म में जो डायलॉग लिखे गए हैं वह बेहद फूहड़ और विचलित करने वाली भाषा में है। राम रावण के बीच में संवाद फूहड़ है। रावण और हनुमान के बीच में संवाद और भी घटिया है। इसके अलावा मूवी के Vfx के ऊपर करोड़ों रुपया खर्च किया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी vfx लोगों को पसंद नहीं आ रहा। खराब वीएफएक्स और फूहड़ डॉयलॉग के चलते ही इसका विरोध हो रहा है।

राजस्थान में सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ने निर्माता को दी चेतावनी

सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि हमने पिछले साल अक्टूबर में ही फिल्म के निर्माताओं से बातचीत की थी, तभी सूचना मिली थी कि फिल्म में कुछ ना कुछ गलत परोसा जाएगा। उस समय निर्माताओं ने यह भरोसा दिलाया था कि किसी भी पुराने ग्रंथ को लेकर छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। रामायण के तमाम पात्र उसी तरह लिए जाएंगे जिस तरह वह अब तक दिखाए गए हैं।

आदि पुरुष मूवी के डॉयलॉग बदलने को दी चेतावनी

मिश्रा ने कहा कि उसके बावजूद भी रामायण के लगभग तमाम पात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है। फिल्म के डायलॉग बेहद निम्न श्रेणी के हैं । सस्ती लोकप्रियता पाकर फिल्म को ऊंचाइयों तक ले जाने का जो अरमान फिल्म के निर्माताओं का है, वह पूरा नहीं होगा। मिश्रा ने कहा कि अगर फिल्म में संवादों को नहीं सुधारा जाता तो वे लोग पूरे राजस्थान में धरने प्रदर्शन करेंगे, सिनेमा हॉल तक फिल्मों का विरोध किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग से बंपर कमाई कर रही प्रभास की 'आदिपुरुष', पहले दो दिन में ही कूटे इतने करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!