
जयपुर (jaipur news). सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सब कुछ सही हो गया है। ऐसा आलाकमान का कहना है, लेकिन दोनो नेताओं की बॉडी लैंग्वेज इसे फॉलो नहीं कर रही है। इस बीच सचिन पायलट का सोशल मीडिया में किया गया एक नया ट्वीट फिर से माहौल गर्म कर रहा है। फेसबुक पर भी इसे डाला गया है और कुछ ही देर में हजारों बार इसे देखा गया है और कई बार शेयर किया जा चुका है।
सोशल मीडिया में किए गए ट्वीट पर मिल रहे अलग अलग कमेंट
दरअसल पायलट ने लिखा है कि ... मन में एक आस है, दिस मे विश्वास है, बनाएंगे सशक्त राजस्थान, जन जन का जब साथ है। पायलट के इस वीडियो को फेसबुक पर ग्यारह हजार से ज्यादा लोग देख चुक हैं। सैंकड़ो कमेंट किए गए हैं। कुछ ने तो पायलट की पोस्ट पर गहलोत को जिंदाबाद किया हैं। कुछ ने लिखा है कि आज जल्द ही आगे की रणनीति तय करें... चुनाव आने वाले हैं। एक यूजर ने लिखा है कि झुकेगा नहीं... इसी को रूतबा कहते हैं तो एक यूजर ने लिखा है कि जब अपनों का अस्तित्व संकट में हो तो दुश्मन की ताकत नहीं देखी, अंतिम सांस तक लड़ा जाता हैं।
दरअसल इस पोस्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर फिर से पायलट को लेकर माहौल बनने लगा हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि पायलट कहीं नई पार्टी की तो घोषणा नहीं करने वाले हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली की बैठक के बाद जल्द ही कांग्रेस पार्टी पायलट को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या सचिन पायलट जीत गए या अशोक गहलोत हार गए, जानें दिल्ली में 4 घंटे की मीटिंग के बाद आखिर किसे क्या मिला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।