
बांसवाड़ा ( banswara news). अक्सर हम तो हमेशा यही सुनते हैं कि जब भी कोई बात लेकर आता है तो उसका स्वागत फूल मालाओं और स्वादिष्ट पकवानों से किया जाता है। लेकिन राजस्थान में एक अनोखा भी मामला हुआ है जहां बरात लेकर आए बारातियों का स्वागत भी पहले पकवानों और व्यंजनों से किया गया और उसके बाद उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज कर ली है। आज पीडित पक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बांसवाड़ा में बारातियों की लाठी- डंडों से हुई पिटाई
यह घटना बांसवाड़ा के आनंदपुरी इलाके के रतनपुरा गांव की है। दरअसल यहां 22 मई को एक पड़ोसी गांव से बारात आई थी। जहां मणिलाल की बेटी की शादी हो रही थी। शादी के समय सभी कार्यक्रम ठीक ढंग से हो रहे थे। लेकिन विदाई से पहले अचानक यह हुआ कि बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। वहीं इस मामले में पीड़ित बारातियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत घटना के बाद ही दे दी लेकिन पुलिस ने 5 दिन बाद मामला दर्ज किया।
राजस्थान पुलिस पिटाई के वायरल वीडियो के आधार पर कर रही जांच
हालांकि अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। जो लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। वही बारातियों का कहना है कि बिना किसी बात पर ही उन पर हमला किया गया और मारपीट की गई। शादी के दौरान न किसी बात को लेकर विवाद हुआ और न ही कोई घटना।
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान में ऐसे कई मामले सामने आए जब दहेज की बात पर शादी में ऐनवक्त लोगों में मारपीट हुई हो। लेकिन यह पहला मामला है जब इस तरह से बारातियों को दौड़ा.दौड़ा कर पीटा गया हो। बरहाल अब पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें- आर्केस्ट्रा बंद होते ही गांव में मचा हुडदंग, बारातियों की जमकर हुई पिटाई पुलिस ने लिया एक्शन
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।