गजब है राजस्थानः बारातियों की खातिरदारी पहले मिठाई-पकवानों से, फिर लाठियों और डंडों से...देखें शॉकिंग VIDEO

राजस्थान में शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां बांसवाड़ा शहर में अजीब वाकया हुआ। यहां पहले बारातियों का स्वागत पकवानों और व्यंजनों से किया फिर उसके बाद लाठी और डंडों से पिटाई कर दी। मामले में पुलिस 5 दिन तक कार्रवाई करने ही नहीं गई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 2, 2023 5:58 AM IST / Updated: Jun 02 2023, 11:30 AM IST

बांसवाड़ा ( banswara news). अक्सर हम तो हमेशा यही सुनते हैं कि जब भी कोई बात लेकर आता है तो उसका स्वागत फूल मालाओं और स्वादिष्ट पकवानों से किया जाता है। लेकिन राजस्थान में एक अनोखा भी मामला हुआ है जहां बरात लेकर आए बारातियों का स्वागत भी पहले पकवानों और व्यंजनों से किया गया और उसके बाद उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज कर ली है। आज पीडित पक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

बांसवाड़ा में बारातियों की लाठी- डंडों से हुई पिटाई

यह घटना बांसवाड़ा के आनंदपुरी इलाके के रतनपुरा गांव की है। दरअसल यहां 22 मई को एक पड़ोसी गांव से बारात आई थी। जहां मणिलाल की बेटी की शादी हो रही थी। शादी के समय सभी कार्यक्रम ठीक ढंग से हो रहे थे। लेकिन विदाई से पहले अचानक यह हुआ कि बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। वहीं इस मामले में पीड़ित बारातियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत घटना के बाद ही दे दी लेकिन पुलिस ने 5 दिन बाद मामला दर्ज किया।

राजस्थान पुलिस पिटाई के वायरल वीडियो के आधार पर कर रही जांच

हालांकि अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। जो लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। वही बारातियों का कहना है कि बिना किसी बात पर ही उन पर हमला किया गया और मारपीट की गई। शादी के दौरान न किसी बात को लेकर विवाद हुआ और न ही कोई घटना।

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान में ऐसे कई मामले सामने आए जब दहेज की बात पर शादी में ऐनवक्त लोगों में मारपीट हुई हो। लेकिन यह पहला मामला है जब इस तरह से बारातियों को दौड़ा.दौड़ा कर पीटा गया हो। बरहाल अब पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

इसे भी पढ़ें- आर्केस्ट्रा बंद होते ही गांव में मचा हुडदंग, बारातियों की जमकर हुई पिटाई पुलिस ने लिया एक्शन

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
Weather Today: प्रचंड गर्मी के बीच आ गई खुशखबरी, IMD ने बताए आज कैसा रहेगा मौसम
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।