सार

बाराबंकी में शादी के कार्यक्रम दौरान आर्केस्ट्रा बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने बारातियों को जमकर पीटा. इस मारपीट में कई बाराती घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया फिर शादी की सभी रस्में पूरी करवाई।

बाराबंकी: यूपी में आर्केस्ट्रा को लेकर ये पहली खबर नहीं है इस तरह की खबर अभी कुछ दिन पहले भी आई थी। अब ऐसी ही खबर बाराबंकी में शादी कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने बारातियों को जमकर पीटा।  इस मारपीट में कई बाराती घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला शांत करवाया और आगे की बची हुई रस्मों को पूरा करवाने का काम किया।

यह है पूरा मामला
जैदपुर थाना क्षेत्र के फतुल्लापुर गांव में राजकुमार के बेटी की शादी थी। बारात कोठी थाना क्षेत्र के रामदीन पुरवा से राम प्रकाश के बेटे विनय कुमार के घर आई थी। बारात में महिला डांसर भी आई हुईं थी। जो बारात के साथ डांस कर रही थीं। बारात में महिला डांसर की आने की सूचना मिलते ही बड़ी तादात में गांव वाले इकट्ठा हो गए। जिसके कारण महिला डांसरों को दिक्क्त होने लगी और उन्होंने डांस करना बंद कर दिया। नशे में धुत्त कुछ गांव वालों ने हंगामा करते हुए फिर से डांस शुरू करने की मांग की। इसी को लेकर बारातियों और गांव वालों के बीच बहस होने लगी और वो इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। फिर गांव वालों के साथ लड़की पक्ष के लोगों ने भी बारातियों की जमकर पिटाई कर दी मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले को रफे-दफे किया और आगे के कार्यक्रम को शूरु करवाया।

जानिए पुलिस ने क्या बताया
पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाने के बाद तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनको थाने ले कर गई है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया और शादी की रस्म को कराया, घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने कहा तीन युवक को पकड़कर हिरासत में रखा गया है और पूछताछ जारी है और ये भी कहा जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जायेगी।

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई पूरी, वाराणसी जिला कोर्ट कल सुनाएगा अहम फैसला

हत्या करने के बाद पत्नी की लाश के साथ सोता रहा शराबी पति, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही खोले कई राज