दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला, कही ये बात...

राजस्थान में चुनावी साल होने के चलते अपनी पार्टी आम आदमी के चुनावी आगाज के लिए पहुंचे दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर निशाना साधा। अब प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम को निशाने पर लिया।

जयपुर (jaipur news). रविवार 18 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान के गंगानगर जिले में आकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। CM अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गठबंधन जग जाहिर किया। इसके बाद अब सोमवार के दिन जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ तगड़ी बयान बाजी की गई। गहलोत के खिलाफ केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जमकर बयान दिए। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके विधायक दोनों ही डरते हैं।

जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करने आए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Latest Videos

दरअसल पीयूष गोयल जयपुर के वैशाली नगर में एक प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने के लिए दिल्ली से आए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को बिका हुआ बताते हैं , जबकि उनके खुद के विधायकों की हालत खराब है। उन्हें डर है कि उनके विधायक बिक सकते हैं। गोयल ने कहा कि अगर मैं अशोक गहलोत का विधायक होता तो साथी विधायकों को ले जाकर उनके घर के बाहर धरना देकर बैठ जाता और इस तरह की बयानबाजी करने से उन्हें रोकता।

MLA की हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सीएम गहलोत को घेरा

गोयल ने कहा कि जिन विधायकों को आप बिका हुआ मानते हैं, उन्हीं विधायकों ने आपकी सरकार बनाई है। गोयल ने कहा कि देश में राहुल गांधी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे व्यक्ति है जो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं । वैशाली नगर में आयोजित हुए कार्यक्रम से पहले गोयल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जयपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 साल का नेतृत्व है और दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 4 साल है। 4 साल से यह और उनके नेता गिड़गिड़ा रहे हैं। जब इनकी ऐसी हालत है तो यह लोग जनता का काम क्या खाक करेंगे। गोयल ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है और इसी कारण बीजेपी को जनता का प्यार मिलता है।

सीएम गहलोत ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पर लगाए थे ये गंभीर आरोप

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल यानी रविवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल पर आरोप लगाए थे कि वह चंदे के लिए बड़े उद्योग पतियों को धमकाते हैं और उनसे जबरन चंदा वसूल करते हैं। इन्हीं बातों का जवाब आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जयपुर में दिया । पीयूष गोयल भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के बाद वैशाली नगर में स्थित समाज से जुड़े हुए कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

इसी कार्यक्रम में सांसद राज्यवर्धन राठौड़ भी शामिल हुए। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साढ़े 4 साल तक तो कोई काम किया नहीं अब पिछले 2 से 3 महीने से वह लगातार जनता को घूस दे रहे हैं , लेकिन उनकी यह घूस काम नहीं आएगी, जनता का भरोसा कांग्रेस से उठ चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना