राजस्थान में कोरोना का विस्फोट: एक साथ 250 से ज्यादा एक्टिव केस आए सामने, प्रदेश राज्यपाल भी हुए संक्रमित

राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस ने लोगों के साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। आए दिन प्रदेश में पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार के दिन प्रदेश के राज्यपाल ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण (covid cases) के आंकड़ों ने एक बार फिर राजस्थान के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। केवल आंकड़े ही नहीं बल्कि राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दिन ब दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। बात करें यदि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की तो राजस्थान में 293 में पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना से 3 मौत हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद राजस्थान में अभी तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। और इसके अलावा न ही कोई सैंपलिंग बढ़ाने पर काम किया गया है। जबकि देश के कुछ अन्य राज्यों में गाइड लाइन जारी कर दी गई है।

Latest Videos

राज्यपाल भी हुए संक्रमित, संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने का कहा

शुक्रवार के दिन प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भी अपने कोविड संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होने सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो जो भी उनके संपर्क में आए हो वो भी अलर्ट रहे और तुरंत जाकर अपनी कोविड जांच कराए। बता दे कि 13 अप्रैल के दिन राज्यपाल जयपुर में एक दीक्षांत समारोह में शामिल होने गए थे।

 

 

सबसे ज्यादा कोविड एक्टिव केस राजधानी में

बात करें यदि राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की तो सबसे ज्यादा की राजधानी जयपुर में 121, सीकर में 24 बीकानेर में 18 चित्तौड़ में 17 उदयपुर में 17 भीलवाड़ा में छह अलवर में 10 बांसवाड़ा में 6 अजमेर में 5 चुरू में 8 दौसा में 6 बूंदी में तीन डूंगरपुर में 2 श्रीगंगानगर में 1 जैसलमेर में 5, झालावाड़ में 1 नागौर में 6, पाली में 5 सिरोही में 2, और टोंक में 3 नए कोरोना के सामने आए हैं। इसके अलावा राजधानी जयपुर में दो और नागौर में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई। फिलहाल राजस्थान में कोरोना के 1474 एक्टिव केस हैं।

नहीं लागू हुई अभी तक कोई गाइडलाइन

हालांकि राजस्थान में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों को लेकर अभी तक सरकार ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है लेकिन इसके अलावा चिकित्सा विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि कोरोना टेस्टिंग सैंपलिंग बढ़ाई जाए। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संक्रमित लोगों का पता चल सके और उन्हें इलाज मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अभी से ही ध्यान रखना शुरू कर दिया जाए।

इसे भी पढ़े- Covid-19: 24 घंटे में मिले कोरोना के 11,109 संक्रमित, 29 मरीजों ने तोड़ा दम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat