सार
भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार सुबह पिछले 24 घंटे में 11,109 नए कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी मिली। इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01 फीसदी हो गई है।
नई दिल्ली। शुक्रवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 11,109 नए मामले रिपोर्ट किए गए। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या सात महीने में सबसे अधिक है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है।
डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.29 फीसदी है। कोरोना से संक्रमित हुए कुल 4,42,16,583 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 मरीजों की देशभर में मौत हुई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,31,064 हो गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220,66,25,120 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में टीके की 476 खुराकें दी गईं हैं।
मुंबई में मिले कोरोना के 274 मरीज
गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 274 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 11,59,819 हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 19,752 हो गई है। बुधवार को मुंबई में कोरोना के 320 नए संक्रमित मिले थे। पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार था जब एक दिन में संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या 300 के पार पहुंची हो।
यह भी पढ़ें- ALERT: भारत के 12 हजार सरकारी वेबसाइटों पर इंडोनेशिया के हैकरों की नजर, डाटा चुराकर पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान
दिल्ली में मिले 1,527 संक्रमित
गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1,527 नए संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 27.77 फीसदी हो गई है। बुधवार को दिल्ली में सात महीने बाद एक दिन में नए कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा 1000 के पार पहुंचा था। 1,149 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही पॉजिटिवी रेट बढ़कर 23.8 फीसदी हो गई थी।