अतुल सुभाष जैसा एक और केस: बीवी की वजह से मर गया 5 बहनों का इकलौता इंजीनियर भाई

जयपुर में इंजीनियर शुभम ने की आत्महत्या। सुसाइड नोट में लिखा, 'माँ माफ़ करना'। परिवार का आरोप, ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित।

जयपुर (राजस्थान). एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड के मामले ने पूरा देश को हिलाकर रख दिया है। अब जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र से एक इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां 28 वर्षीय इंजीनियर शुभम शर्मा ने आत्महत्या कर ली। उसके शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने लिखा... मम्मी माफ कर दो, बहुत परेशान हो गया हूं। मैं हर चीज सही नहीं कर पाया।

बीवी ने किया इतना टॉर्चर कि मरने को हो गया बेबस

शुभम के परिवार का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग शुभम को धमकियां देते थे और पैसों की मांग करते थे। यह भी कहा गया कि शुभम को डर था कि कहीं उसके साथ भी बेंगलूरु के अतुल जैसी घटना न हो, इसी डर और तनाव में आकर उसने अपनी जान दे दी।

Latest Videos

डेढ़ साल पहले धूमधाम से की शादी और…

शुभम शर्मा सचिवालय में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। डेढ़ साल पहले उसकी शादी महुआ निवासी दिव्या से हुई थी। शुभम और उसकी पत्नी के बीच अक्सर मनमुटाव रहता था। परिवार का कहना है कि ससुराल पक्ष पैसों की डिमांड करता था, जिसके कारण शुभम मानसिक तनाव में रहने लगा था।घटना 14 दिसंबर की है। शुभम महेश नगर स्थित अपने घर पर अकेला था। जब उसने परिवार के फोन कॉल नहीं उठाए, तो उसके जीजा सत्येंद्र पाराशर ने दरवाजा तोड़ा और शुभम को फंदे से लटका पाया। 

पति की मौत और पत्नी ने चेहरा तक नहीं देखा

शुभम के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद उसकी पत्नी दिव्या घर नहीं आई, जिससे परिवार को और अधिक संदेह हुआ। शुभम के जीजा ने महेश नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। शुभम की पत्नी और ससुराल पक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?