'एक भाई IAS तो दूसरा IPS', जब जयपुर की गर्लफ्रेंड ने बताया दोनों का शाकिंग सच

Published : Jul 14, 2025, 04:13 PM IST
 jaipur news

सार

jaipur news : फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आपने कई मामले सुने और देखे होगे। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां युवक ने बॉयफ्रेंड बनकर प्यार किया और गर्लफ्रेंड उसे15 लाख और  डायमंड नेकलेस दे बैठी।

jaipur news : राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया फ्रेंडशिप के नाम पर ठगी और ब्लैकमेलिंग का बड़ा मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्रालय का सलाहकार और परिवार को उच्च पुलिस अधिकारियों की भूमिका में बताकर एक युवती को अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने युवती से पहले दोस्ती की, फिर विश्वास जमाकर 15 लाख रुपये की मांग करने लगा। जब उसने इनकार किया तो उससे जबरन डायमंड का नेकलेस और ब्रेसलेट छीन लिया।

जयपुर का डीसीपी बनकर की ठगी

जयपुर ईस्ट डीसीपी तेजस्वनी गौतम (IPS) ने बताया कि आरोपी की पहचान नीरज कुमार पुत्र भगवान सहाय, निवासी मनेमा गांव, हिंडौन सिटी, करौली के रूप में हुई है। पीड़िता की शिकायत पर जयपुर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया था।

खुद गृह मंत्रालय में सलाहकार और भाई गोवा में IPS

फेसबुक पर दोस्ती, फिर झांसा शुरुआत हुई एक फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से। आरोपी ने खुद को दीपक शर्मा नाम से परिचित कराते हुए युवती को बताया कि वह गृह मंत्रालय में सलाहकार है, उसका पिता पुलिस अधिकारी और भाई गोवा कैडर का IPS है। मैसेंजर पर लगातार चैटिंग के जरिए आरोपी ने भरोसा जीता।

15 लाख की मांग और फिर धमकी

 करीब एक महीने की बातचीत के बाद आरोपी ने युवती से सीधे 15 लाख रुपये की डिमांड कर डाली। जब युवती ने यह रकम देने से मना किया, तो आरोपी ने धमकियां देना शुरू कर दिया। बार-बार फोन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परेशान होकर युवती जयपुर आई और जवाहर सर्किल पर मिलने को तैयार हुई।

जबरन छीना डायमंड सेट

 मुलाकात के दौरान जब युवती ने रुपये नहीं होने की बात कही, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके हाथ से डायमंड का नेकलेस और ब्रेसलेट छीन लिया। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो ‘उठवा’ लेने की कार्रवाई करवा देगा।

कई थानों का वांटेड निकला आरोपी

CCTV से पकड़ाया आरोपी पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी की पहचान साफ हो गई। उसे दुर्गा कॉलोनी, जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से डायमंड सेट, ब्रेसलेट और एक कार बरामद की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई थानों में ठगी के मामलों में वांछित था।

यह मामला सोशल मीडिया यूजर को सबक

सोशल मीडिया की चमक-धमक के पीछे छिपे जालसाजों से सावधान रहना बेहद जरूरी है। जयपुर पुलिस की तत्परता से एक और फर्जी अधिकारी का भंडाफोड़ हुआ है, जिसने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर मासूम युवतियों को निशाना बनाना शुरू किया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी