
जयपुर, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को शिक्षा संकुल सभागार में एक सादे समारोह में आरटीई (निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) लॉटरी प्रक्रिया 2025-26 का शुभारंभ किया। इस लॉटरी के ज़रिए राज्य के 3 लाख से अधिक बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिला मिलेगा।
लॉटरी के तहत राज्य के 34,799 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। इस बार 3,08,064 छात्रों ने आरटीई के तहत आवेदन किया था, जिनमें 1,61,816 बालक, 1,46,241 बालिकाएं और 7 थर्ड जेंडर बच्चे शामिल हैं।
अभिभावक http://www.rajpsp.nic.in पोर्टल पर जाकर "अभ्यर्थी प्राथमिकता क्रम" सेक्शन में आवेदन आईडी और मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपने बच्चे की वरीयता स्थिति चेक कर सकते हैं। रिपोर्टिंग और दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तारीख: रिपोर्टिंग तिथि: 9 से 15 अप्रैल, 2025 तक दस्तावेज सत्यापन: 21 अप्रैल, 2025 तक
श्री मदन दिलावर ने सभी चयनित बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि आरटीई से जुड़ी शिकायतों और अपीलों के शीघ्र समाधान के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और समाधान प्रक्रिया में तेजी आएगी। इस अवसर पर शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल, परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल, और निदेशक सीताराम जाट सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।