किसान सम्मन निधि 6000 से बढ़कर 9000, इस राज्य सरकार ने दी कई सौगातें...

Published : Apr 09, 2025, 07:36 PM IST
Rajasthan government schemes for farmers

सार

राजस्थान सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत! सरसों की MSP बढ़ी, किसान सम्मान निधि भी 6000 से 9000 हुई। सीएम ने किसानों को सम्मान और दाम दोनों मिलने की बात कही।

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को श्रीगंगानगर की नई धान मंडी से किसानों को बड़ी राहत दी। उन्होंने सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद का औपचारिक शुभारंभ किया और किसानों को खुद विक्रय पर्चियां सौंपीं। इसी बीच राज्य की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने ऐलान किया है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना किस्त 6,000 रुपए किसानों को मिलते हैं। अब हमारी सरकार की तरफ से किसानों को 3,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

सरसों का एमएसपी राजस्थान सरकार ने बढ़ाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि अन्नदाता को सम्मान के साथ उसकी फसल का पूरा मूल्य मिले। इस वर्ष सरसों का एमएसपी 5,950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि चना की एमएसपी 5,650 रुपये प्रति क्विंटल रखी गई है। इसके तहत प्रदेश में 13.22 लाख मीट्रिक टन सरसों और 5.46 लाख मीट्रिक टन चना खरीदने का लक्ष्य है।

राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत

  • सीएम शर्मा ने बताया कि पहले प्रति किसान सरसों खरीद की सीमा 25 क्विंटल थी, जिसे बढ़ाकर अब 40 क्विंटल कर दिया गया है। यह निर्णय किसानों के हित में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि मूंगफली के एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है – जो पहले 5,850 रुपये था, अब 6,783 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
  • पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना: मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच वर्षों में जितनी मूंगफली खरीदी, उससे ज़्यादा हमारी सरकार ने सिर्फ सवा साल में खरीद ली है। उन्होंने कहा, "हम वादे नहीं, काम कर रहे हैं।"

राजस्थान सरकार की आगे की योजनाएं

  • सरकार गेहूं के एमएसपी पर बोनस को 150 रुपये तक बढ़ा चुकी है और किसान सम्मान निधि को भी 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपये कर दिया गया है। साथ ही, 2027 तक दिन में बिजली आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है।
  • कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत कई जनप्रतिनिधि और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट